चासनाला में सेल अधिकारी की कार में लगी आग, कागजात जले

संस चासनाला सेल चासनाला एफ टाइप कॉलोनी निवासी कोलियरी के उप प्रबंधक यांत्रिकी राहुल कु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 06:57 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 06:57 PM (IST)
चासनाला में सेल अधिकारी की कार में लगी आग,  कागजात जले
चासनाला में सेल अधिकारी की कार में लगी आग, कागजात जले

संस, चासनाला : सेल चासनाला एफ टाइप कॉलोनी निवासी कोलियरी के उप प्रबंधक यांत्रिकी राहुल कुमार सिंह की मारुति सेलेरियो कार में शुक्रवार की सुबह अचानक आग लग गई। कार अधिकारी के घर के बाहर खड़ी थी। जब तक आसपास के लोगों को आगजनी की जानकारी हुई, तब तक आग कार को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया था। लोगों ने सिदरी फायर ब्रिगेड को सूचना दी। अग्निशमन कर्मी ने आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी। इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। राहुल ने पाथरडीह थाना में कार में लगी आग की लिखित शिकायत की है। राहुल ने बताया कि शाम सात बजे ड्यूटी से लौटने के बाद घर के बाहर कार खड़ी कर दी थी। सुबह करीब पांच बजे हल्ला सुनकर घर से बाहर आया। देखा कि कार धू धूकर जल रही है। कार में आग शार्ट सर्किट से लगी या असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी है। यह पुलिस जांच का विषय है। हालांकि राहुल ने पुलिस को शिकायत में कहा है कि कार में शार्ट सर्किट से आग लगी है। इससे कार में रखे कार के कागजात, इंश्योरेंस प्रमाण पत्र, पर्स, ड्राइविग लाइसेंस, पति-पत्नी के आधार कार्ड, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, दो हजार रुपये नकद व अन्य कागजात जलकर राख हो गए हैं। पाथरडीह थाना प्रभारी उमेश मांझी ने कहा कि घटना की जानकारी हुई है। पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है। छानबीन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

chat bot
आपका साथी