निरसा गुरुद्वारा से 11 पुराने गुरु ग्रंथ साहिब लेकर सिखों का जत्था पटना रवाना

संवाद सहयोगी निरसा ; निरसा गुरुद्वारा परिसर से शनिवार को 11 पुराने गुरु ग्रंथ साहिब व 500 ग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:09 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:09 PM (IST)
निरसा गुरुद्वारा से 11 पुराने गुरु ग्रंथ साहिब लेकर सिखों का जत्था पटना रवाना
निरसा गुरुद्वारा से 11 पुराने गुरु ग्रंथ साहिब लेकर सिखों का जत्था पटना रवाना

संवाद सहयोगी, निरसा ; निरसा गुरुद्वारा परिसर से शनिवार को 11 पुराने गुरु ग्रंथ साहिब व 500 गुटका साहिब को लेकर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी निरसा, कुमारधुबी व सिख वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से सिखों का जत्था पटना साहिब गुरुद्वारा के लिए प्रस्थान किया।

निरसा गुरुद्वारा से नगर कीर्तन करते हुए सिख समाज की महिलाओं व पुरूषों ने गुरु ग्रंथ साहिब व गुटका साहिब को विदाई दी। पुराने व क्षतिग्रस्त हो गए गुरु ग्रंथ साहिब व गुटका साहिब को पटना साहिब गुरुद्वारा को सौंप दिया जाएगा।

वहां से फिर स्वर्ण मंदिर अमृतसर ले जाया जाएगा जहां इनका निस्तारण सिखी विधि से होगा। इसमें पूरी तरह से परंपरा का पालन किया जाएगा। निरसा गुरुद्वारा के मंजीत सिंह ने बताया कि 116 वर्ष पुराने मधुपुर से गुरु ग्रंथ साहिब को सितंबर माह में निरसा गुरुद्वारा लाकर रखा गया था। गुरु ग्रंथ साहिब के कुछ पन्ने क्षतिग्रस्त हो गए थे। क्षतिग्रस्त गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश व अरदास नहीं किया जाना चाहिए। क्षतिग्रस्त गुटका साहिब के साथ भी वही नियम लागू होता है।

पटना साहिब गुरुद्वारा द्वारा पुराने व क्षतिग्रस्त गुरु ग्रंथ साहिब को पहुंचाने का निर्देश था। निरसा गुरुद्वारा में मधुपुर, पुराना निरसा गुरुद्वारा, धनबाद, कुमारघुबी, बर्नपुर व गोविद नगर गुरुद्वारा से गुरु ग्रंथ साहिब और 500 गुटका साहिब लाया गया था। निरसा गुरुद्वारा से पूरे विधि विधान के साथ जत्था सिखों का गुरु ग्रंथ साहिब लेकर पटना के लिए रवाना हुआ है। गुरु ग्रंथ साहिब व गुटखा साहिब को पटना साहिब गुरुद्वारा को सुपुर्द कर जत्था वापस निरसा के लिए लौट आएगा।

chat bot
आपका साथी