65 टीकाकरण केंद्रों पर 9,312 लाभुकों को लगा टीका

जिले में सोमवार को 65 टीकाकरण केंद्रों पर कुल 9312 लाभुकों को टीका लगाया गया। जिले में दिए गए कुल डोज की संख्या 15.17 लाख हो गई है। वहीं मंगलवार को 47 टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगाया जाएगा। स्थाई टीकाकरण केंद्रों के साथ ही मोबाइल टीम और टीका एक्सप्रेस से भी लोगों को टीका लगाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 05:41 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 05:41 AM (IST)
65 टीकाकरण केंद्रों पर 9,312 लाभुकों को लगा टीका
65 टीकाकरण केंद्रों पर 9,312 लाभुकों को लगा टीका

जागरण संवाददाता, धनबाद : जिले में सोमवार को 65 टीकाकरण केंद्रों पर कुल 9,312 लाभुकों को टीका लगाया गया। जिले में दिए गए कुल डोज की संख्या 15.17 लाख हो गई है। वहीं मंगलवार को 47 टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगाया जाएगा। स्थाई टीकाकरण केंद्रों के साथ ही मोबाइल टीम और टीका एक्सप्रेस से भी लोगों को टीका लगाया जा रहा है। 18 से 44 वर्ष के बीच के लाभुकों की संख्या भी नौ लाख के ऊपर हो गई है। जिले में अब तक इस वर्ग के 9.04 लाख लाभुकों ने टीका ले लिया है। सोमवार को भी नहीं मिला कोई भी संक्रमित

जिले में सोमवार को एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला। इससे पहले जिला प्रशासन की ओर से 2,378 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसमें सभी लोग निगेटिव पाए गए।

आज इन केंद्रों पर लगेगा टीका

बाघमारा : बीसीसीएल तिलाटांड़, सीएचसी बाघमारा में दो जगहों पर

बलियापुर : सीएचसी गोविदपुर, मोबाइल टीम, कुसमाटांड, सुरुंगा. करमाटांड़. अलकडीहा. पलानी व चांदकुइयां।

सदर धनबाद : सदर अस्पाल, गुजराती स्कूल बैंक मोड़, शंभू धर्मशाला, अल इस्लाह वासेपुर, बारामुड़ी, एसएनएमएमसीएच पीजी ब्लाक में दो जगहों पर, आइएसएम शापिग कांप्लेक्स में दो जगहों पर, पंचायत भवन गोपीनाथडीह व पंचायत भवन पांडरकनाली, मोबाइल टीम महावीर नगर, मोबाइल टीम तेलीपाड़ा।

टीका एक्सप्रेस : चासनाला, धोखरा व पूर्वी टुंडी।

गोविदपुर : सीएचसी गोविदपुर, पंचायत भवन जियलगोरा, मोबाइल टीम गोविदपुर।

झरिया : सिदरी विवाह मंडप चासनाला, भौंरा. जियलगोरा, मिनी आइटीआइ झरिया, डुमरी चार नंबर, शहरपुरा व बस्ताकोला।

तोपचांची : ओल्ड हास्पिटल तोपचांची में दो जगहों पर, गोमो में दो जगहों पर, सिगदाहा, मदैयडीह, मोबाइल टीम लोकबाद।

टुंडी : सीएचसी टुंडी

chat bot
आपका साथी