93 नेत्र रोगियों की जांच, 39 मोतियाबिंद से ग्रसित, तीन फरवरी को होगा ऑपरेशन Dhanbad News

लायंस क्लब ऑफ धनबाद कोलफील्डस की ओर से गुरुवार को दुर्गा मंडप रांगाटांड़ में निश्शुल्क नेत्र जांच शिविर एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप का आयोजन किया गया। इसमें 93 नेत्र रोगियों की जांच की गई। इनमें से 39 रोगियों को मोतियाबिंद व कुछ अन्य नेत्र रोगों से ग्रसित पाया गया।

By Atul SinghEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 05:32 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 05:32 PM (IST)
93 नेत्र रोगियों की जांच, 39 मोतियाबिंद से ग्रसित, तीन फरवरी को होगा ऑपरेशन Dhanbad News
दुर्गा मंडप रांगाटांड़ में निश्शुल्क नेत्र जांच शिविर एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप का आयोजन किया गया। (जागरण)

धनबाद, जेएनएन : लायंस क्लब ऑफ धनबाद कोलफील्डस की ओर से गुरुवार को दुर्गा मंडप रांगाटांड़ में निश्शुल्क नेत्र जांच शिविर एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप का आयोजन किया गया। इसमें 93 नेत्र रोगियों की जांच की गई। इनमें से 39 रोगियों को मोतियाबिंद व कुछ अन्य नेत्र रोगों से ग्रसित पाया गया।

मोतियाबिंद व अन्य नेत्र रोगियों का ऑपरेशन और गहन जांच निर्मला लैपरोसी अस्पताल गोविंदपुर में तीन फरवरी को निश्शुल्क किया जाएगा। ऑपरेशन व यथोचित उपचार किया जाएगा। रोगियों को दवाइयां भी निश्शुल्क दी जाएंगी। इससे पहले भी लायंस क्लब ऑफ धनबाद कोलफील्डस नेत्र जांच शिविर के जरिए 500 से अधिक मरीजों की आंख का ऑपरेशन करा चुका है। लायंस क्लब इस पूरे वर्ष सामाजिक भलाई के कई प्रोजेक्ट लेकर आया है। इसमें आर्थिक रूप से कमजोर तबके की मदद प्रमुख तौर पर शामिल है।

इस आयोजन को सफल बनाने में लायन सोमनाथ प्रूथी, आरके सूद, हेमा प्रूथी, राकेश आनंद, बसंत बजाज, साधना सूद, सीएल चुग, सुदेश चुग, अशोक चौधरी, प्रशांत सिंह, बिपिन अग्रवाल, सिस्टर एंजेला एवं उनकी टीम, डॉ एनके सिंह, अविनाश कुमार, बसंत यादव, अनिल कुमार और संजय गुप्ता ने सक्रिय भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी