धनबाद से खुलने और गुजरने वाली 7 जोड़ी ट्रेनें 568 दिनों से बंद

धनबाद के यात्री इस बार त्योहारी सीजन में भी ट्रेनों के लिए परेशान हैं। 568 दिनों बाद भी यहा से खुलने और गुजरने वाली ट्रेनें क्वारंटाइन हैं। रेल अधिकारी ट्रेनों के चलने को लेकर हाथ खड़ा कर चुके हैं। उनका कहना है बंद ट्रेनों के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद ही यह चल सकेंगी। उस पर अभी से ही सर्दियों में ज्यादातर महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद करने और फेरे घटाने का एलान हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 06:05 AM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 06:05 AM (IST)
धनबाद से खुलने और गुजरने वाली 7 जोड़ी ट्रेनें 568 दिनों से बंद
धनबाद से खुलने और गुजरने वाली 7 जोड़ी ट्रेनें 568 दिनों से बंद

जागरण संवाददाता, धनबाद : धनबाद के यात्री इस बार त्योहारी सीजन में भी ट्रेनों के लिए परेशान हैं। 568 दिनों बाद भी यहा से खुलने और गुजरने वाली ट्रेनें क्वारंटाइन हैं। रेल अधिकारी ट्रेनों के चलने को लेकर हाथ खड़ा कर चुके हैं। उनका कहना है बंद ट्रेनों के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद ही यह चल सकेंगी। उस पर अभी से ही सर्दियों में ज्यादातर महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद करने और फेरे घटाने का एलान हो गया है। लंबी दूरी छोड़िए, इंटर स्टेट ट्रेनें भी डेढ़ साल से बंद

पिछले साल 22 मार्च से कोरोना काल की शुरुआत के साथ ही ट्रेनें बंद हो गई। बाद में देशभर की ज्यादातर ट्रेनें चलने लगीं। पर धनबाद से चलने वाली ट्रेनों के पहिए थमे हैं। यहा से गुजरने वाली कई ट्रेनें अब तक नहीं चली हैं। यहा तक कि धनबाद से टाटा और राची से देवघर जानेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसी इंटर स्टेट ट्रेनों को चलाने को लेकर भी रेलवे रुचि नहीं दिखा रही है। डेढ़ साल से कटा है धनबाद से भुवनेश्वर का रेल नेटवर्क

धनबाद से ओडिशा को जोड़ने वाली भुवनेश्वर गरीब रथ एक्सप्रेस कोयलाचल की एकलौती ट्रेन थी। डेढ़ साल से ज्यादा वक्त गुजर चुका है। इस ट्रेन को चलाने की सुगबुगाहट भी नहीं हुई है। धनबाद रेल मंडल ट्रेन के खुर्दा रोड मंडल के अधीन होने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहा है। इस ट्रेन में आम यात्रियों और सैलानियों के साथ ओडिशा में पढ़ने वाले छात्र बड़ी संख्या में सफर करते थे। अब उन्हें भुवनेश्वर जाने के लिए हावड़ा समेत दूसरी ट्रेनों का विकल्प तलाशना पड़ रहा है। धनबाद से खुलने वाली बंद ट्रेनें

धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस

धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ एक्सप्रेस

धनबाद-विष्णुपुर मेमू ---- धनबाद से गुजरने वाली बंद ट्रेनें

- राची-देवघर इंटरसिटी

- हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस

- सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस

- ब‌र्द्धमान-हटिया मेमू

---- जुलाई में घोषणा के बाद भी नहीं चली धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर

धनबाद : धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन की सबसे पुरानी ट्रेन धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर को चलाने की घोषणा जुलाई में ही हो गई। बावजूद ट्रेन पटरी पर नहीं लौटी। लगभग पाच साल पहले 15 जून 2017 को भूमिगत आग के कारण बंद हुई धनबाद-चंद्रपुरा रेललाइन के दौरान ही इस ट्रेन को बंद कर दिया था। बाद में कभी मेमू रैक से चलाने तो कभी बोकारो तक विस्तार का प्रस्ताव मुख्यालय जाता रहा और फाइल मोटी होती रही। अक्टूबर से नये टाइम टेबल में इस ट्रेन के शामिल होने की उम्मीद थी। मंजूरी मिली या नहीं इस बारे में रेल अधिकारी के पास भी जानकारी नहीं है। स्वर्णरेखा एक्सप्रेस पर लटकी बंदी की तलवार

धनबाद से टाटा जानेवाली स्वर्णरेखा एक्सप्रेस पर स्थायी तौर पर बंद होने का खतरा मंडराने लगा है। रेल अधिकारी का कहना है कि कोरोना काल से पहले ही स्वर्णरेखा एक्सप्रेस में यात्रियों की संख्या कम थी। रेलवे बोर्ड से कम यात्रियों वाली ट्रेनों को चलाने की अनुमति नहीं मिल रही है। ऐसे में इस ट्रेन पर बंदी की तलवार लटक गई है।

chat bot
आपका साथी