कापासारा आउटसोर्सिंग में 62 मजदूर करेंगे काम

गलफरबाड़ी कापासारा आउटसोर्सिंग में रविवार को पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के नेतृत्व में आउ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 09:53 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 09:53 PM (IST)
कापासारा आउटसोर्सिंग में 62 मजदूर करेंगे काम
कापासारा आउटसोर्सिंग में 62 मजदूर करेंगे काम

गलफरबाड़ी: कापासारा आउटसोर्सिंग में रविवार को पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के नेतृत्व में आउटसोर्सिंग प्रबंधन के साथ त्रिपक्षीय वार्ता हुई। आउटसोर्सिंग संचालक विश्वजीत घोष ने कहा कि मजदूरों का बकाया वेतन 28 जनवरी को भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने कोयला उत्पादन के लिए जमीन उपलब्ध नहीं रहने की बात कही। फिलहाल जितना काम है उस हिसाब से मजदूर ज्यादा हैं । तत्काल 106 मजदूरों में 62 को काम पर रख पाएंगे। इसपर पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि मार्च तक बाकी मजदूरों को भी काम पर रखा जाय। साथ ही आउटसोर्सिंग विस्तार के लिए जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने में सहयोग करने की बात कही। आउटसोर्सिंग संचालक ने 62 के अलावा अन्य मजदूरों को काम पर रखने के लिए 28 जनवरी तक निर्णय लेने के लिए समय मांगा। इधर वार्ता के दौरान कापासारा कोलियरी के एजेंट वीसी सिंह व ऑउटसोर्सिंग संचालक देवाशीष मोदी के बीच ब्लास्टिग को लेकर बकझक हो गई। आउटसोर्सिंग संचालक ने कहा कि ईसीएल आउटसोर्सिंग विस्तार के लिए जमीन उपलब्ध नहीं करा रही है । खदान से 25 मीटर की दूरी पर घनी आबादी है। ऐसे में ब्लास्टिग करने से जानमाल का खतरा हो सकता है। ऐसी स्थिति में आउटसोर्सिंग चलाना मुश्किल है। आउटसोर्सिंग विस्तार के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए तीन बार लीगल नोटिस दिया गया है। इसपर एजेंट वीसी सिंह ने कहा कि जमीन उपलब्ध है। अवैध कब्जे वाली जमीन को हटाने का प्रयास चल रहा है।

कोयला उत्पादन में कोई दिक्कत नहीं है। त्रिपक्षीय वार्ता के बाद अरूप चटर्जी ने सभी मजदूरों को भरोसा दिलाया कि एक सप्ताह आउटसोर्सिंग चालू हो जाएगा। बैठक में आगम राम, बादल चंद्र बाउरी, दारा बाउरी, रामजी यादव, रौशन मिश्रा, शंकर सिंह, अरुण बाउरी, टिकू बाउरी, मुन्ना महतो के अलावे सभी मजदूर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी