45 प्लस वालें का 88 केंद्रों पर आज लगेगा टीका, 18 प्लस के लिए दोपहर 1 बजे करें स्लॉट बुकिंग

जिले में शुक्रवार को 45 से ऊपर के लाभुकों के लिए 28 टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन दिया जाएगा। वही 18 से 44 वर्ष के बीच के लाभुकों के लिए आज दोपहर 100 बजे से ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। स्लॉट बुकिंग करवा सकते हैं।

By Atul SinghEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:52 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:52 AM (IST)
45 प्लस वालें का 88 केंद्रों पर आज लगेगा टीका, 18 प्लस के लिए दोपहर 1 बजे करें स्लॉट बुकिंग
जिले में शुक्रवार को 45 से ऊपर के लाभुकों के लिए 28 टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन दिया जाएगा।

धनबाद, जेएनएन: जिले में शुक्रवार को 45 से ऊपर के लाभुकों के लिए 28 टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन दिया जाएगा। वही 18 से 44 वर्ष के बीच के लाभुकों के लिए आज दोपहर 1:00 बजे से ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। दोपहर 1:00 बजे को विन एप से लाभुक अपना स्लॉट बुकिंग करवा सकते हैं। पिछले 4 दिनों से 18 प्लस के लाभुकों को टीकाकरण नहीं हो पा रहा है। इस कारण लागू टीका के लिए परेशान हैं। लगतार स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर रहे हैं। जिला टीकाकरण पदाधिकारी डॉ विकास राणा ने बताया कि मुख्यालय से 18 प्लस के लाभुकों के लिए वैक्सीन आया है। 19 और 20 जून को इस वर्ग के लिए टीकाकरण का दिन रखा गया है।

45 प्लस के लाभुकों के लिए लगातार बढ़ाए जा रहे हैं केंद्र

डॉ राणा ने बताया कि 45 से ऊपर के लाभुकों के लिए टीकाकरण केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है ताकि अधिक से अधिक लाभुकों को टीका लग पाए। उन्होंने बताया कि पहले की तुलना में अब लाभुक ज्यादा जागरूक हुए हैं। यही वजह है कि केंद्रों पर लोग आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं दें। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।

45 के ऊपर को इन जगहों पर लगेगा टीका

शुक्रवार को 88 केन्द्रों में कोरोनारोधी टीका लगाया जाएगा। धनबाद रेड क्रास सदर अस्पताल व एवं टू, राजकमल स्कूल,मटकुरिया,यूपीएचसी भूली शिवपुरी, कनकनी,पीएस जोगता,परसिया पीबी धनबाद, प्रगति नसिंग होम, बलियापुर सीएचसी बाघमारा, सुरंगा पीबी, मोको पीबी,मुकुंदा, बाघमारा पीबी मोको पीबी, बरदाहा टीवी, चांदकुवा पीवी, रखितपुर, मोबाइल टीम सीएचसी बाघमारा बाघमारा सीएचसी, पीएचसी राजगंज जोगदा, तिलाटांड,तेतुलमारी बीसीसीएल, हॉस्पिटल बीसीसीएल डुमरा, हॉस्पिटल एरिया वन, मोबाइल टीम बाघमारा, हरिना पंचायत सचिवालय, भीम कनाली पंचायत भवन, झिनझिन पहाड़ी,कंचनपुर पंचायत सचिवालय, डुमरा,महेशपुर वन पंचायत सचिवालय, जमुनियाटांड़ पंचायत सचिवालय, बिनोद बिहारी महतो जनरल हॉस्पिटल,नगरी कला,उत्तरपंचायत भवन सचिवालय,टुंडी सीएचसी टुंडी,मैरेनवाटांड, मनियाडीह, राजाभीटा मोबाइल टीम, पूर्वी टुंडी मोबाइल टीम, रघुनाथपुर तोपचांची सीएससी तोपचांची,एपीएचसी गोमो, पीबी ख़ैरओ,पीबी सिंहदाहा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुनगुशा,झरिया गुजराती स्कूल, राजबाड़ी,बीसीसीएल हॉस्पिटल जेलगोरा, शहरपुरा मोबाइल टीम वन यूपीएचसी डिगवाडीह, मनोहरटांड़, गोलकडीह, बोर्रागढ़ डिगवाडी झरिया राम प्ररिखा विद्यलाय, शिमला बहाल, चासनाला एमएस, खास चासनाला, उत्क्रमित विद्यालय सिदंरी,भिक्ट्री चांदमारी,निरसा निरसा बीआरसी सीएचसी वन और टू, चिरकुंडा, कलियासोल पीबी वन, पीएचसी बेनागोड़िया वन, पीबी दुमारकुंडा नार्थ, पीबी पांड्रा वेस्ट, पंचायत भवन आमकुड़ा, पीबी मदनडीह, मोबाइल टीम वन, कलियासोल, एग्यारकंड, गोविंदपुर गोविंदपुर सीएचसी, उदयपुर पीबी, खरिकाबाद, शंत निरंकारी मिशन बरवाअड्डा, मोबाइल टीम गोविंदपुर, सेंट्रल अस्पताल, एनएमएमसीएच, आईएसएम, मोबाइल यूनिट सदर वन औ टू, सेंट्रल जेल ।

chat bot
आपका साथी