39 टीकाकरण केंद्रों पर लगा 4,024 लाभुकों को टीका

शनिवार को जिले के 39 टीकाकरण केंद्रों पर 4024 लाभुकों को टीका लगाया गया। 36 टीकाकरण केंद्र सरकारी तथा तीन निजी जगहों पर टीकाकरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 07:30 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 07:30 PM (IST)
39 टीकाकरण केंद्रों पर लगा 4,024 लाभुकों को टीका
39 टीकाकरण केंद्रों पर लगा 4,024 लाभुकों को टीका

धनबाद : शनिवार को जिले के 39 टीकाकरण केंद्रों पर 4,024 लाभुकों को टीका लगाया गया। 36 टीकाकरण केंद्र सरकारी तथा तीन निजी जगहों पर टीकाकरण किया गया। जिले में अब तक 14,97,022 लाभुकों को टीका लगाया गया है। 20 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। सिविल सर्जन डा. श्याम किशोर कांत ने बताया कि शहरी इलाके में सदर अस्पताल, पीजी ब्लाक और आइएसएम में स्थाई केंद्र चल रहे हैं। इसके अतिरिक्त दूसरे जगहों पर टीका लगाया जा रहा है। रविवार को जिले में 54 केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा। शनिवार को नहीं मिला कोई संक्रमित :

राहत की बात है कि जिले में शनिवार को कोई संक्रमित मरीज नहीं मिला है। फिलहाल एक्टिव केस भी नहीं हैं। विभाग हर दिन ढाई सौ लोगों की जांच कर रहा है। बाहर से आने वाले यात्रियों की भी जांच की जा रही है। शनिवार को 1982 लोगों की जांच की गई, इसमें सभी निगेटिव मिले। इन जगहों पर लगेगा टीका :

बाघमारा : सीएचसी राजगंज, सीएचसी राजगंज दो, बीसीसीएल तिलाटांड़ बीसीसीएल तिलाटांड़ दो, पीएचसी जोगता, पादूगोड़ा, सीएचसी बाघमारा एक, सीएचसी बाघमारा दो। बलियापुर : सीएचसी गोविदपुर, मोबाइल टीम, रांगामाटी पूर्वाचल क्लब, बड़दाहा, तेतुलटांड़, परसबनिया। सदर धनबाद : सदर अस्पाल, गुजराती स्कूल बैंक मोड़, शंभू धर्मशाला, अल इस्लाह वासेपुर, अनुग्रह नगर धनसार, एसएनएमएमसीएच पीजी ब्लाक, एसएनएमएमसीएच पीजी ब्लाक दो, एसएसएम शापिग कांप्लेक्स, मोबाइल टीम नया बाजार, मोबाइल टीम गुलजारबाग, वासेपुर, टीका एक्सप्रेस दामोदरपुर, टीका एक्सप्रेस पूर्वी टुंडी, टीका एक्सप्रेस जालान भूली, आइएसएम एक, आइएसएम दो। गोविदपुर : सीएचसी गोविदपुर, पंचायत भवन जियलगोरा, बागसुमा, मोबाइल टीम गोविदपुर। झरिया : विवाह मंडप चासनाला, सिदरी, जियलगोरा, भौंरा। निरसा : पीएचसी चिरकुंडा, बीआरसी निरसा, डिनोबिली स्कूल मैथन, केलियासोल, शिवलीबाड़ी, बेनागढि़या, गोपालपुर, मोबाइल टीम निरसा तोपचांची : ओल्ड हास्पिटल तोपचांची, ओल्ड हास्पिटल तोपचांची दो, गोमो एक, गोमो दो, सिगदाहा, मदैयडीह, मोबाइल टीम लोकबाद, टुंडी : सीएचसी टुंडी।

chat bot
आपका साथी