निरसा में 361 युवाओं ने लगवाया टीका, तकनीकी गड़बड़ी से रघुनाथपुर में नहीं हो सका वैक्सीनेशन

जाटी निरसा/पूर्वी टुंडी निरसा विधानसभा में 18 से 44 वर्ष के बीच चार टीकाकरण केंद्रों प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 09:02 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 09:02 PM (IST)
निरसा में  361 युवाओं ने लगवाया टीका, तकनीकी गड़बड़ी से रघुनाथपुर में नहीं हो सका वैक्सीनेशन
निरसा में 361 युवाओं ने लगवाया टीका, तकनीकी गड़बड़ी से रघुनाथपुर में नहीं हो सका वैक्सीनेशन

जाटी, निरसा/पूर्वी टुंडी : निरसा विधानसभा में 18 से 44 वर्ष के बीच चार टीकाकरण केंद्रों पर 361 लोगों को टीका दिया गया। 45 वर्ष से ऊपर के 210 लोगों को निरसा बीआरसीसी भवन में कोरोना का टीका दिया गया।

18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच निरसा पार्षद मध्य विद्यालय में 95, कुमारधुबी हाई स्कूल में 91, पाथरकुआं पंचायत भवन में 86 व डिनोबिली स्कूल मैथन में 89 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया। इन टीकाकरण केंद्रों में लगभग 10 टीका व्यर्थ गया। निरसा पार्षद मध्य विद्यालय में शनिवार को दूसरे दिन भी कोरोना वैक्सीन लेने के लिए युवा वर्ग में काफी उत्साह दिखा। हालांकि, शुक्रवार की भांति शनिवार को विद्यालय परिसर में ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं रही। सरकार द्वारा जिनका पंजीयन मंजूर हुआ था ज्यादातर वही पहुंचे थे। कई युवक स्वास्थ्यकर्मियों से जानकारी लेते दिखे की उनलोगों ने भी अपना पंजीयन करवाया है, परंतु लिस्ट में उनका नाम नहीं आया है। वैक्सीनेशन करवाने पहुंचे युवक व युवतियों ने बताया कि कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन है, इसलिए हम लोग वैक्सीनेशन लगवाने आए हैं। साथ ही यह हम लोगों का नया अनुभव भी होगा। तकनीकी गड़बड़ी के कारण शनिवार को पूर्वी टुंडी के गढ़ रघुनाथपुर स्वास्थ्य केंद्र में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हो सका। वैक्सीनेशन नहीं होने से रजिस्ट्रेशन करा चुके युवा निराशा दिखे। पूर्वी टुंडी के रामपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र में 45 वर्ष से ऊपर एक भी लोग टीका लेने नहीं पहुंचे। इस कारण दूसरे दिन शिविर में वैक्सीनेशन नहीं हो सका। एएनएम मंजुला कुमारी, रोहित पांडेय, सिदेश्वर रजक ने बताया कि शनिवार को भी शिविर तीन चार लोग ही वैक्सीन लेने के लिए पहुंचे थे। वैक्सीन लेने वाले कम से कम दस लोगों का होना जरूरी होता है, क्योंकि वैक्सीन की फाइल में दस डोज होते हैं।

chat bot
आपका साथी