मैथन, पंचेत डैम से 36 हजार एकड़ फीट छोड़ा जा रहा पानी

जाटी मैथन/पंचेत मानसून की लगातार बारिश से मैथन व पंचेत डैम का जलस्तर हर घंटे तेजी से ब

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 05:55 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 05:55 PM (IST)
मैथन, पंचेत डैम से 36 हजार एकड़ फीट छोड़ा जा रहा पानी
मैथन, पंचेत डैम से 36 हजार एकड़ फीट छोड़ा जा रहा पानी

जाटी, मैथन/पंचेत : मानसून की लगातार बारिश से मैथन व पंचेत डैम का जलस्तर हर घंटे तेजी से बढ़ रहा है। मैथन में 12 घंटे में 203 मिली मीटर और पंचेत में 96 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। मैथन डैम का जलस्तर पिछले तीन दिनों में 12 फीट बढ़ा है, वहीं पंचेत डैम खतरे के निशान के पास पहुंच गया है।

शुक्रवार की दोपहर 12 बजे पंचेत डैम का जलस्तर 412 फीट मापा गया जो खतरे के निशान 425 से महज 13 फीट कम है। मैथन डैम में यहां शुक्रवार को 471, 82 फीट पानी मापा गया। पंचेत डैम के ऊपरी भाग से भारी मात्रा में जल जमा हो रहा है।

मैथन में भी काफी मात्रा में ऊपर से पानी आ रहा है। डीवीसी प्रबंधन द्वारा पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिला और झारखंड के धनबाद व जामताड़ा जिला प्रशासन को बाढ़ की सूचना भेज दी है, ताकि डैम के किनारे रह रहे लोग बाढ़ की चपेट में ना आ सके। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गुरुवार रात से मैथन व पंचेत डैम का फाटक खोल कर पानी छोड़ा जा रहा है। मैथन डैम के तीन व पंचेत डैम के चार फाटक खोल दिए गए हैं।

पंचेत डैम में 73296 एकड़ फिट जलजमाव हो रहा है और 22663 एकड़ फीट रोजाना पानी छोड़ा जा रहा है। मैथन डैम में 63065 एकड़ फीट ऊपर से पानी आ रहा है, जबकि 14300 एकड़ फीट पानी मैथन डैम के गेट के रास्ते छोड़ा जा रहा है। मैथन डैम के गेट खुलने से पानी को देखने के लिए सैलानी भी उमड़ रहे हैं। लोग डैम के पास पहुंच कर सेल्फी लेते व मौज मस्ती करते देखे गए।

chat bot
आपका साथी