सिटी सेंटर से बरवाअड्डा तक 33 करोड़ की 5.5 किमी सड़क पर 33 गड्ढे

जागरण संवाददाता धनबाद 33 करोड़ की सड़क और 33 गड्ढे भी। जी हां शहर के सिटी सेंटर से बरवाअड्डा तक 33 करोड़ खर्च कर बनी 5.5 किलोमीटर सड़क पर 33 गड्ढे हो गए हैं। शहर के आम लोगों के साथ-साथ बाहर से आनेवाले वीआइपी अतिथियों को चकाचक सड़क दिखे और हवाईपट्टी से उनकी गाड़ियां बिना रुके गोल्फ ग्राउंड और सर्किट हाउस तक पहुंच जाएं इसलिए ही इस सड़क की फोरलेनिग हुई थी। पर तीन-चार साल में ही खूबसूरत दिखने वाली सड़क की सूरत बिगड़ गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 06:25 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 06:25 AM (IST)
सिटी सेंटर से बरवाअड्डा तक 33 करोड़ की 5.5 किमी सड़क पर 33 गड्ढे
सिटी सेंटर से बरवाअड्डा तक 33 करोड़ की 5.5 किमी सड़क पर 33 गड्ढे

जागरण संवाददाता, धनबाद : 33 करोड़ की सड़क और 33 गड्ढे भी। जी हां, शहर के सिटी सेंटर से बरवाअड्डा तक 33 करोड़ खर्च कर बनी 5.5 किलोमीटर सड़क पर 33 गड्ढे हो गए हैं। शहर के आम लोगों के साथ-साथ बाहर से आनेवाले वीआइपी अतिथियों को चकाचक सड़क दिखे और हवाईपट्टी से उनकी गाड़ियां बिना रुके गोल्फ ग्राउंड और सर्किट हाउस तक पहुंच जाएं, इसलिए ही इस सड़क की फोरलेनिग हुई थी। पर तीन-चार साल में ही खूबसूरत दिखने वाली सड़क की सूरत बिगड़ गई। सड़कों पर बने गड्ढे और कई जगहों पर बुरी तरह टूट-फूट चुकी सड़क की मरम्मत के बजाय पथ निर्माण विभाग ने कूड़े के ढेर मिले गिट्टी का डस्ट उढ़ेल दिए हैं। तेज बारिश होते ही फिर गड्ढे बन जाएंगे। ----

413 पेड़ काटे, डिवाइडर पर पौधे लगाने के नाम भी खेल

सिटी से बरवाअड्डा तक सड़क चौड़ीकरण के लिए 413 पेड़ों को काटा गया था। शहर की हरियाली छीनने के विकल्प के तौर पर सड़क के बीचोबीच डिवाइडर पर पौधे लगाने थे। विभाग ने सिर्फ खानापूर्ति की। लिहाजा, पूरी सड़क पर एक भी पेड़ नहीं लगे। ---- जल निकासी का बंदोबस्त नहीं, बारिश से रानीबांध से सटी सड़क पर बाढ़

करोड़ों खर्च कर बनी सड़क के दोनों किनारे कई फीट खुदाई कर नाली निर्माण भी हुआ। पर इसमें भी खानापूर्ति हुई। धैया रानी बांध के पास जल निकासी की व्यवस्था न होने से बारिश होते ही बाढ़ जैसी स्थिति बन जाती है। पिछले सप्ताह हुई बारिश के दौरान सड़क पर कई फीट तक पानी जमा हो जाने से सड़क और तालाब के बीच फर्क करना मुश्किल हो गया था। --इनसेट-- आज पदभार लेंगे नये कार्यपालक अभियंता, सड़कें संवारना चुनौती

धनबाद : धनबाद में पथ निर्माण विभाग के नए प्रभारी कार्यपालक अभियंता के तौर पर दिनेश प्रसाद शुक्रवार को पदभार लेंगे। इससे पहले डीके साहा यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे। दिलीप प्रसाद इसी विभाग में प्राक्कलन पदाधिकारी थे जिन्हें अब कार्यपालक अभियंता का प्रभार सौंपा गया है। पथ निर्माण विभाग के अधीन सड़कों को संवारना नए कार्यपालक अभियंता के लिए बड़ी चुनौती होगी।

chat bot
आपका साथी