मेडिकल कॉलेज 30 फीसद शिक्षक कम, सरकार को भेजी रिपोर्ट

एसएनएमएमसीएच में शिक्षकों की कमी से संबंधित खबर दैनिक जागरण में प्रकाशित होने के बाद इसे राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस संबंध में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से शिक्षकों की कमी की अद्यतन जानकारी मांगी है। शिक्षकों के किस पद पर कितनी कमी है इसकी जानकारी मेडिकल कॉलेज ने राज्य सरकार को दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 02:51 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 02:51 AM (IST)
मेडिकल कॉलेज 30 फीसद शिक्षक कम, सरकार को भेजी रिपोर्ट
मेडिकल कॉलेज 30 फीसद शिक्षक कम, सरकार को भेजी रिपोर्ट

धनबाद : एसएनएमएमसीएच में शिक्षकों की कमी से संबंधित खबर दैनिक जागरण में प्रकाशित होने के बाद इसे राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस संबंध में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से शिक्षकों की कमी की अद्यतन जानकारी मांगी है। शिक्षकों के किस पद पर कितनी कमी है, इसकी जानकारी मेडिकल कॉलेज ने राज्य सरकार को दी है। पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री के धनबाद आगमन पर दैनिक जागरण ने स्वास्थ्य सेवाओं में कमियों की बाबत खबर परोसी थी। अब इस पर मंत्रालय ने करवाई शुरू कर दी है। प्रोफेसर व सीनियर रेजिडेंट की है कमी

मेडिकल कॉलेज में इन दिनों प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर लगभग 30 प्रतिशत कमी है। इसके साथ ही सीनियर रेजिडेंट, ट्यूटर, जूनियर रेजिडेंट के पदों पर 40 प्रतिशत कमी है। शिक्षकों की कमी के कारण ही इस बार मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटों की संख्या नहीं बढ़ पाई थी। 100 की जगह अभी 50 सीटों पर ही नामांकन लिया जा सका है। सदर अस्पताल की मांगी गई जानकारी

सदर अस्पताल की भी अद्यतन जानकारी महकमा ने मांगी है। अस्पताल में फिलहाल अनुबंध पर लगभग सौ कर्मचारी और पांच चिकित्सक कार्यरत हैं। अस्पताल को बेहतर तरीके से चलाने के लिए पदों की स्वीकृति करने की बात हो रही है इस संबंध में सिविल सर्जन ने तमाम जानकारियां महकमा को उपलब्ध कराया है। वर्जन

मेडिकल कॉलेज में शिक्षकों की कमी पारा मेडिकल स्टूडेंट्स और जीएनएम छात्राओं की समस्याओं को दूर करने के लिए महकमा गंभीर है। इस संबंध में तमाम जानकारी मुख्यालय को भेजी गई है, जो कमियां है, उसे पूरी करने की कोशिश हो रही है।

डॉ एके चौधरी, अधीक्षक, एसएनएमएमसीएच।

chat bot
आपका साथी