सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को तीन माह का दिया जाएगा चावल

प्रत्येक विद्यार्थी को हर दिन 100 ग्राम चावल 20 ग्राम दाल पांच ग्राम सरसों तेल व 50 ग्राम आलू एवं कक्षा छह से आठवीं के प्रत्येक विद्यार्थी को हर दिन 150 ग्राम चावल 30 ग्राम दाल आठ ग्राम सरसों तेल व 75 ग्राम आलू दिया जाएगा।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 06 Jan 2021 11:52 AM (IST) Updated:Wed, 06 Jan 2021 11:52 AM (IST)
सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को तीन माह का दिया जाएगा चावल
1526 सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है।

बोकारो, जेएनएन। बोकारो जिले के सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियोंं को कुङ्क्षकग कास्ट के बदले दाल, सरसों तेल, आलू व नमक दिया जाएगा। इससे पूर्व विद्यालय बंद की अवधि में विद्यार्थियों को सितंबर 2020 तक चावल के अलावा कुङ्क्षकग कास्ट दिया गया था। विद्यार्थियों को अक्टूबर से दिसंबर तक तीन माह का चावल दिया जाएगा। विभाग से राशि मिलने के पश्चात कुङ्क्षकग कास्ट के बदले दाल, सरसों तेल, आलू व नमक दिया जाएगा। इस संबंध में निदेशक, मध्याह्न भोजन की ओर से जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र प्रेषित किया गया है। 

कक्षा एक से पांचवीं तक के प्रत्येक छात्र को मिलेगा 20 ग्राम दाल

जिले में लगभग 1526 सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। इनमें लगभग एक लाख 25 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। कक्षा एक से पांचवीं में अध्ययनरत प्रत्येक विद्यार्थी को हर दिन 100 ग्राम चावल, 20 ग्राम दाल, पांच ग्राम सरसों तेल व 50 ग्राम आलू एवं कक्षा छह से आठवीं के प्रत्येक विद्यार्थी को हर दिन 150 ग्राम चावल, 30 ग्राम दाल, आठ ग्राम सरसों तेल व 75 ग्राम आलू दिया जाएगा। कक्षा एक से पांचवीं के प्रत्येक विद्यार्थी को तीन माह के लिए 250 ग्राम एवं कक्षा छह से आठवीं के प्रत्येक विद्यार्थी को तीन माह के लिए 500 ग्राम नमक दिया जाएगा।

विद्यार्थियों को अक्टूबर से दिसंबर तक का चावल दिया जाएगा। विभाग से राशि प्राप्त होने के पश्चात विद्यार्थियों को कुङ्क्षकग कास्ट के बदले दाल, सरसों तेल, आलू व नमक दिया जाएगा। 

रेणुका तिग्गा, जिला शिक्षा अधीक्षक

chat bot
आपका साथी