महुदा रेल कॉलोनी व सब्जी बाजार में मिले 27 कोरोना संक्रमित

संवाद सहयोगी महुदा महुदा बाजार स्थित रेलवे कॉलोनी एवं सब्जी बाजार में 27 लोग कोरोना से संक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:45 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:45 PM (IST)
महुदा रेल कॉलोनी व सब्जी बाजार में मिले 27 कोरोना संक्रमित
महुदा रेल कॉलोनी व सब्जी बाजार में मिले 27 कोरोना संक्रमित

संवाद सहयोगी, महुदा: महुदा बाजार स्थित रेलवे कॉलोनी एवं सब्जी बाजार में 27 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। इसमें चार बच्चे शामिल हैं। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम 24 संक्रमितों को एंबुलेंस के जरिए कोविड अस्पताल ले गई। विभाग की चार एंबुलेंस सुबह 10 बजे महुदा बाजार पहुंची, जिसे लेकर स्थानीय पुलिस रेलवे कॉलोनी गई। वहां संक्रमित पाए गए लोगों को चिह्नित कर कोविड अस्पताल जाने को कहा। लोग घर से निकलने को तैयार नहीं थे। पुलिस द्वारा बार-बार कहने पर एक एक कर सभी निकले। कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया। उनका कहना था कि यहीं कोविड अस्पताल बनाया जाए। बच्चे वहां कैसे रहेंगे, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे किसी की एक नहीं चली।

थाना प्रभारी हीरालाल तिर्की ने उपायुक्त से संपर्क करने को कहा। साफ कह दिया कि पुलिस अपना काम करेगी। संक्रमितों को अस्पताल भेजा जाएगा। लगभग एक घंटा इंतजार करने के बाद रेलवे कॉलोनी से सब्जी पट्टी तक के 24 लोग निकले। चार एंबुलेंस पर छह-छह लोगों को भेजा गया। इनमें चार बच्चे भी शामिल हैं। सब्जी पट्टी में भी कुछ लोगों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस के आगे किसी की नहीं चली। करीब 12 बजे चारों एंबुलेंस धनबाद चली गई। दो ऐसे लोग थे जिन्होंने महुदा रेलवे स्टेशन पर उतरकर शिविर में जांच करवाई थी। वे दोनों बोकारो के रहनेवाले थे। एक व्यक्ति चाय बेचनेवाला था, जो पाथरगड़िया नागदा के रहनेवाला था। उसे पानी टंकी से उठाकर ले जाया गया।

मालूम हो कि चार दिन पहले महुदा रेलवे कॉलोनी में नौ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद जिला प्रशासन व बीडीओ के निर्देशानुसार रेलवे कॉलोनी और सब्जी मार्केट व महुदा के दुकानदारों का 14 मई को कोरोना जांच करने का निर्देश दिया गया था। 130 लोगों ने अपना कोरोना जांच करवाई थी। सब्जी मार्केट व रेलवे कॉलोनी मिलाकर कुल 27 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों को भूली रेलवे अस्पताल पहुंचाया गया।

chat bot
आपका साथी