मारवाड़ी महिला सम्मेलन के रक्तदान शिविर में 25 यूनिट रक्त संग्रह

गोविदपुर मारवाड़ी महिला सम्मेलन गोविदपुर शाखा ने शनिवार को विश्वकर्मा पोली क्लीनिक में रक्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 06:19 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 06:19 PM (IST)
मारवाड़ी महिला सम्मेलन के रक्तदान शिविर में 25 यूनिट रक्त संग्रह
मारवाड़ी महिला सम्मेलन के रक्तदान शिविर में 25 यूनिट रक्त संग्रह

गोविदपुर : मारवाड़ी महिला सम्मेलन गोविदपुर शाखा ने शनिवार को विश्वकर्मा पोली क्लीनिक में रक्तदान शिविर लगाया। एनएनएमएमसीएच की टीम ने 25 यूनिट रक्त संग्रह किया। रक्तदाताओं को मारवाड़ी महिला सम्मेलन व एनएनएमएमसीएच की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान दिया गया। इससे पहले रक्तदान शिविर की शुरुआत डॉ. यूएल विश्वकर्मा, सम्मेलन की प्रदेश अध्यक्ष रेणु दुदानी, सचिव सरोज सरिया व कोषाध्यक्ष सुनीता बंसल ने दीप जलाकर की। आयोजन को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष मीना बंसल, सचिव अंजू सरिया, अलीशा मित्तल, विमला बंसल, मंजू शर्मा, अनु अग्रवाल, संजय सिघल, साहिल सरिया, राहुल सिंह, श्रेयांश बंसल, रामनिवास शर्मा, बुबई दत्ता, मनोज कुमार पाल, कार्तिक चंद्रा, नेहा बंसल, ईशा बंसल, पिकी बंसल, वैभव सरिया आदि का योगदान रहा।

-----------------

निश्शुल्क जांच शिविर में 93 मोतियाबिद मरीज मिले

संवाद सहयोगी, बरोरा: लायंस क्लब बाघमारा के तत्वावधान में शनिवार को नेहरु बालिका उच्च विद्यालय डुमरा में नि:शुल्क नेत्र जांच सह मोतियाबिद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। 212 मरीजों के आंख की जांच की गई, जिसमें से 93 मोतियाबिद से ग्रसित पाए गए। चयनित मरीजों का ऑपरेशन निर्मला जेनरल एवं कुष्ठ अस्पताल गोविदपुर में किया जाएगा। शिविर का उद्घाटन बरोरा क्षेत्र के जीएम चित्तरंजन कुमार, निर्मला अस्पताल के मुख्य सिस्टर ईंजला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। जीएम ने क्लब द्वारा की जा रही सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए आगे कंपनी के साथ मिलकर जरूरतमंदों को सहायता करने की बात कही। जांच टीम में डॉ. राजेश महतो, दिलीप गिरी, पूजा कुमारी तथा तनुश्री कुमारी शामिल थी।

क्लब के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, निगम कुमार, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, एसएन राय, सुभाष वर्णवाल, डीलु महतो, शशि महथा, डॉ. सौरभ, हिमांशु जम्मुआर, राज कुमार चौहान, पीके राय सहित कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी