24 घंटे का वादा, 12 घंटे में ही फुस्स

धनबाद : बिजली संकट पर कंाग्रेस तीन दिनों से पूरे जिले में आंदोलन छेड़े हुए है। शनिवार का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 04:25 AM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 04:25 AM (IST)
24 घंटे का वादा, 12 घंटे में ही फुस्स
24 घंटे का वादा, 12 घंटे में ही फुस्स

धनबाद : बिजली संकट पर कंाग्रेस तीन दिनों से पूरे जिले में आंदोलन छेड़े हुए है। शनिवार को प्रखंडों में बिजली कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन से आंदोलन शुरू हुआ और पूरे जिले में कैंडल मार्च निकाला गया। सोमवार को आंदोलन के अंतिम दिन धनबाद में कंबाइंड बिल्डिंग स्थित बिजली जीएम कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया। जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पूरे जिले के कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया। जिले में लचर बिजली व्यवस्था से नाराज कांग्रेसियों ने कहा कि जो सरकार पानी व बिजली नहीं दे सकती, वो निकम्मी है और वह सरकार बदलनी है। कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में 24 घंटे बिजली देने का वादा देकर रघुवर सरकार सत्ता में आई और 12 घंटे भी ठीक से नहीं दे रही है।

जीएम की अनुपस्थिति में अधीक्षण अभियंता को दिया गया ज्ञापन

बिजली जीएम की अनुपस्थिति में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल द्वारा अधीक्षण अभियंता विनय कुमार को पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया गया। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व मंत्री ओपी लाल, प्रदेश अनुशासन समिति के को-ऑर्डिनेटर अजय दुबे, विजय सिंह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष रवींद्र वर्मा, संतोष कुमार सिंह, बीके सिंह, रणविजय सिंह, सुरेश चंद्र झा, ललन चौबे, मनोज सिंह, शमशेर आलम, पंकज मिश्रा, मदन महतो, मुख्तार खान आदि शामिल थे। धरना में प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अभिजीत राज, राशिद रजा अंसारी, अनवर शमीम, रामप्रीत यादव, सीता राणा, योगेंद्र सिंह योगी, किरीट भूषण रुज, अनिल साव, राजेश्वर सिंह यादव, मंटू दास, माला झा, डॉ. अरुण सिंह, कुमार संभव, मुख्तार खान, रामगोपाल भुवानिया आदि की मौजूदगी रही।

chat bot
आपका साथी