31 ऑक्सीजन सिलेंडर सदर अस्पताल भेजा गया

संस भीमकनाली कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की दिक्कत को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 08:15 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 08:15 PM (IST)
31 ऑक्सीजन सिलेंडर सदर अस्पताल भेजा गया
31 ऑक्सीजन सिलेंडर सदर अस्पताल भेजा गया

संस, भीमकनाली: कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की दिक्कत को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर रविवार को सीओ कमल किशोर सिंह ने हरिणा-जमुआटांड़ रोड स्थित मेहुल ऑक्सीजन, मेहुल ट्रेडर्स की दुकान और स्टोर से 31 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त कर सदर अस्पताल भेज दिया। सीओ ने बताया कि उपायुक्त के आदेश पर सिलेंडर जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है। मेहुल ऑक्सीजन दुकान से 25 जंबो सिलेंडर मिला है जिसमें 10 भरा हुआ और 15 सिलेंडर खाली है। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर विभिन्न कटिग, वैल्डिग के दुकानों से प्राप्त कर जिला मुख्यालय भेज जा रहा है, ताकि जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जा सके। उनके साथ बाघमारा थानेदार सूबेदार कुमार यादव, बरोरा थानेदार बंधन तिर्की आदि शामिल थे।

-----------------

महिला स्वयंसेवक पार्वती की इलाज के दौरान मौत

संस, बाघमारा: लुत्तीपहाड़ी पंचायत की महिला स्वयंसेवक पार्वती चौहान का शनिवार को उचित इलाज नहीं होने के कारण मृत्यु हो गई। उसने एसएनएमएमसीएच में अंतिम सांस लिया। वह कई दिनों से बीमार थी। मगर आर्थिक अभाव व करोना के कारण सही समय पर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलने के कारण मौत हो गई। पार्वती पांच सालों से स्वयं सेवक के पद पर पारा स्टॉफ के रूप में कार्यरत थीं। परिजनों ने शव को घर नहीं लाकर लिलौरी स्थान स्थित श्मशाम घाट में ही अंतिम संस्कार कर दिया। हालांकि कुछ लोगों में कोरोना से मौत होने की अफवाह उड़ा दी थी। जिससे स्वजनों ने इंकार किया है। पंचायत के स्वयंसेवक मो. आर्शीद ने बताया कि बीमारी के कारण उनकी मृत्यु हुई है।

chat bot
आपका साथी