आईसीएसई बोर्ड में पास करना होगा आसान, अब 20 मार्क्स इंटरनल एसेसमेंट के Dhanbad News

आईसीएसई सचिव संगीता भाटिया ने कहा कि इस बार ईस्टर्न रीजन के 10वीं का रिजल्ट 98.06 % रहा है जबकि 12वीं का 96.33 % है जो काफी बेहतर है।

By SunilEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 01:02 PM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 01:02 PM (IST)
आईसीएसई बोर्ड में पास करना होगा आसान, अब 20 मार्क्स इंटरनल एसेसमेंट के Dhanbad News
आईसीएसई बोर्ड में पास करना होगा आसान, अब 20 मार्क्स इंटरनल एसेसमेंट के Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। 32वें एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट बिहार-झारखंड रीजनल कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन आईसीएसई सचिव संगीता भाटिया ने 2019-20 में होने वाले 10वीं व 12वीं की परीक्षा के बारे में उपस्थित सभी प्राचार्यो को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इस बार ईस्टर्न रीजन के 10वीं का रिजल्ट 98.06 % रहा है, जबकि 12वीं का 96.33 % है, जो काफी बेहतर है।

भाटिया ने कहा कि आईसीएसई बोर्ड में पास करना अब छात्रों के लिए आसान हो जाएगा। क्योंकि अब 20 मार्क्स इंटरनल एसेसमेंट के लिए रखा गया है। छात्र 80 में 13 मार्क्स लाएंगे तो कुल 33 मार्क्स हो जाएंगे और वह पास कर जाएगा। उन्होंने कहा कि फेल छात्रों के कॉपी का दोबारा मूल्यांकन किया जाए ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो। कॉपी को चीफ एग्जामिनर, सहायक चीफ एग्जामिनर तथा एग्जामिनर कोऑर्डिनेटर के पास भेजा जाए ताकि अच्छे ढंग से जांच की जा सके।

उन्होंने कहा कि अब 9वीं तथा 11वीं की परीक्षा का प्रश्न पत्र काउंसिल देगा। इसके अलावा अंग्रेजी टू के पेपर को नए सिलेबस के तहत छोटा किया गया है। इसका प्रश्न पत्र अब स्कूल तैयार करेंगे। कार्यक्रम के अंत में दिलावरी सीएमआरआई के प्राचार्य जोसेफ के ए को बिहार-झारखंड रीजनल कमिटी का उपाध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम को बिहार-झारखंड जॉन के सचिव सीए फर्नांडिस ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी