ब्लॉक दो के 19 सीआइएसएफ जवान कोरोना संक्रमित

संसभीमकनाली भीमकनाली स्थित सीआइएसएफ कैंप में एक साथ 19 जवानों के कोरोना पाजिटिव होने से अ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 06:48 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 06:48 PM (IST)
ब्लॉक दो के 19 सीआइएसएफ जवान कोरोना संक्रमित
ब्लॉक दो के 19 सीआइएसएफ जवान कोरोना संक्रमित

संस,भीमकनाली: भीमकनाली स्थित सीआइएसएफ कैंप में एक साथ 19 जवानों के कोरोना पाजिटिव होने से आसपास में हड़कंप मच गया है। शुक्रवार को सभी का रिपोर्ट आई है। तीन-चार दिन पहले सभी जवानों की जांच हुई थी। बताया जाता है कि बंगाल चुनाव में सभी लोग चुनाव कराने गए थे। वहां से आने के बाद सभी एक जगह कैंप में थे। कैंप से सटे बीसीसीएल काी आवासीय कॉलोनी है। यहां के लोगों में भारी चिता है कि स्थानीय लोग जहां मार्केटिग करते हैं, वहीं से बल के जवान भी मार्केटिग करने आते हैं। सुबह में रोज सब्जी, दूध, खुदरा अन्य समान का एक ही जगह लोग खरीदारी करते हैं। बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति ने कहा सभी जवानों की जांच कराई गई थी, जवान पॉजिटिव मिले हैं। जल्द कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। सभी पॉजिटिव जवान को कोविड अस्पताल धनबाद भेज दिया गया है। मौके पर सीएचसी के प्रभारी डॉ. मनीष कुमार मौजूद थे।

---------------

फुसबंगला के डॉ. जीएस बनर्जी का निधन, क्षेत्र में छाया शोक

संस, जामाडोबा : फुसबंगला गुरुदास क्लिनिक के संचालक 55 वर्षीय डॉ. जीएस बनर्जी का निधन दुर्गापुर मिशन अस्पताल में हो गया। डॉक्टर के निधन से क्षेत्र के लोगों में मायूसी छा गई है। क्लिनिक के कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के कारण 26 अप्रैल को दुर्गापुर मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में ही उन्होंने आखिरी सांस ली। घर में डॉक्टर पुत्र व पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल है। पुत्री की शादी हो गई है। क्षेत्र के शमसेर आलम, किशोर कुमार, वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि डॉ. बनर्जी हमेशा गरीबों की सेवा में तत्पर रहते थे।

chat bot
आपका साथी