Coronavirus News Update: थानेदार समेत 14 पुलिसकर्मी होम आइसोलेशन में, दारोगा के जिम्मे धनबाद की थानेदारी

Coronavirus News Update धनबाद थाना में एसआई रजनीश कुमार थानेदार का कामकाज देख रहे हैं। धनबाद थाना जिला का सबसे प्रमुख थाना है। 13 पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने के बाद अब लोग भी थाना जाने से कतरा रहे हैं। पहले तो बात-बात की शिकायत लेकर पहुंच जाते थे।

By MritunjayEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 04:46 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 04:46 PM (IST)
Coronavirus News Update: थानेदार समेत 14 पुलिसकर्मी होम आइसोलेशन में, दारोगा के जिम्मे धनबाद की थानेदारी
धनबाद के प्रभारी थानेदार रजनीश कुमार ( प्रतीकात्मक फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। धनबाद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनय कुमार समेत 14 पुलिसकर्मी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया। उन्हें थाना की ड्यूटी से अलग कर दिया गया है। फिलहाल धनबाद थाना में एसआई रजनीश कुमार थानेदार का कामकाज देख रहे हैं। यहां की थानेदारी इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस अधिकारी के जिम्मे होती है। लेकिन इस परिस्थिति में दारोगा के हवाले थाना कर दिया गया है। शहर का सबसे प्रमुख थाना में 13 पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने के बाद अब लोग भी थाना जाने से कतरा रहे हैं। पहले तो मोबाइल चोरी की शिकायत लेकर भी लोग पहुंच जाते थे। अब गिनती के लोग शिकायत करने पहुंच रहे हैं। उन्हें लग रहा है कि धनबाद थाना में जाने से कोरोना पकड़ लेगा। ड्यूटी पर तैनात ओडी अधिकारी  समेत थाना के सभी पुलिसकर्मी दिन भर बैठकर समय काट रहे हैं। कोई शिकायत लेकर नहीं पहुंच रहा है। धनबाद थाना में जिन पुलिसकर्मी की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव है, उन्हें भी कोरोना का डर सता रहा है।

डबल डोज के बाद भी पुलिसकर्मियों को पकड़ा कोरोना

जिला के अधिकांश पुलिसकर्मी कोविड टीका का दोनों डोज ले चुके हैं। बावजूद एक साथ धनबाद थाना में इतने लोग कोरोना संक्रमित हो गए। यही डर अब सबको सता रहा है। पॉजिटिव होनेवालों की सूची में धनबाद थाना के साथ-साथ महिला थाना की एक महिला एएसआई भी शामिल हैं। चार दिन पूर्व ही धनबाद व महिला थाना के कुल 65 पुलिसकर्मियों ने कोरोना जांच कराया था। जिसमें दर्जन भर से अधिक पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिव पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए होम आइसोलेट किया गया है। धनबाद थाना प्रभारी विनय कुमार के अलावा प्रशिक्षण दारोगा पप्पू कुमार, विकास कुमार गुप्ता, दरोगा नीतू कुमारी, विजय बहादुर पंडित, सिपाही मृत्युंजय दुबे तथा रामनरेश सिंह कोरोना पॉजिटिव हुए थे। इसके अलावा धनबाद थाना से शहर के विभिन्न चेकपोस्ट पर तैनात पांच जवान जितेंद्र कुमार, दीपक तिवारी, सुशांत कुमार, दीपक महतो तथा धीरन किस्टो के अलावा महिला थाना के एक एएसआइ सीमा किंडो भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

सावधानी के बाद भी हो गए संक्रमित

पुलिस मुख्यालय के दिशा-निर्देश पर इस बार जिला पुलिस कोरोना से पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर काफी सावधानी बरत रही है। शहर के कई थाना में पुलिसकर्मी शिकायत बॉक्स लगाए थे। खुद किसी पीड़ित से शिकायत पत्र नहीं ले रहे हैं। बावजूद एक ही थाना में दर्जन भर से अधिक कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की धड़कन तेज कर दी है। धनबाद थाना प्रभारी विनय कुमार फिर से प्राइवेट में रुपये खर्च कर कोरोना जांच कराए हैं।

chat bot
आपका साथी