शातिर अपराधी कुंदन उर्फ रोहित पर विभिन्न थानों में 13 आपराधिक मामले दर्ज

बमबाजी की घटना में कुंदन का रोल बाइक चलाने में था। बमबाजी के बाद बाइक से भाग रहे दो अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। बाइक चलाने वाला यह कुंदन ही था। कुंदन कुमार घिकार उर्फ रोहित की गिरफ्तारी पुटकी क्षेत्र से हुई है।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 05:56 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 05:56 PM (IST)
शातिर अपराधी कुंदन उर्फ रोहित पर विभिन्न थानों में 13 आपराधिक मामले दर्ज
मीडिया को जानकारी देते एएसपी मनोज स्वर्गियार।

जागरण संवाददाता, धनबाद।  बरवाअड्डा काशीटांड स्थित जूही किया मोटर्स शोरूम में बमबाजी मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। अपराधी कुंदन कुमार घिकार उर्फ रोहित (22 वर्ष) का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए एएसपी मनोज स्वर्गियार ने बताया कुंदन के विरुद्ध अलग - अलग थाना में 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुटकी , केंदुआडीह , बरवाअड्डा , जोगता , चन्दनक्यारी (अमलाबाद ओपी) , धनसार , धनबाद थाना सहित पुटकी ( भागा बांध ओपी) शामिल है। कुंदन अपने बाल उम्र से ही अपराध की दुनिया में कदम बढ़ा दिया। शुरुआत में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगा। चोरी के अलावा डकैतियां भी करने लगा। अब गोली बम भी चलाने लगा है। एएसपी ने बताया अमन सिंह गिरोह से कुंदन के जुड़ाव की भी जांच की जा रही है। अभी इसपर अनुसंधान जारी है। बमबाजी की घटना में कुंदन का रोल बाइक चलाने में था। बमबाजी के बाद बाइक से भाग रहे दो अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। बाइक चलाने वाला यह कुंदन ही था। कुंदन कुमार घिकार उर्फ रोहित की गिरफ्तारी पुटकी क्षेत्र से हुई है। वह पुटकी श्रीनगर अपने घर आया था। पुलिस को सूचना मिलने पर कुंदन की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। छापामारी दल पुटकी साई मंदिर के नजदीक घेराबंदी की। कुंदन छिपकर भाग रहा था जिसे दौड़कर पकड़ लिया गया। उसकी तलाशी लेने पर एक देशी पिस्टल, चार जिंदा गोली बरामद किया गया। उसके पास से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। कुंदन ने स्वीकारित बयान में किया शोरूम में बमबाजी की घटना में संलिप्तता स्वीकार की है।

छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सरोज कुमार सिंह , पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार भारती ,विक्की कुमार ,मुन्ना तिवारी , मनीष टोप्पो एवं सशत्र बल शामिल थे।

chat bot
आपका साथी