कांड्रा एफसीआइ गोदाम के प्रबंधक व सहायक प्रबंधक से 12.64 लाख की होगी वसूली

सिदरी उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने जनवितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से सरकारी अनाजों की हो रही कालाबाजारी पर सख्ती दिखाई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 01:54 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 01:54 AM (IST)
कांड्रा एफसीआइ गोदाम के प्रबंधक व सहायक प्रबंधक से 12.64 लाख की होगी वसूली
कांड्रा एफसीआइ गोदाम के प्रबंधक व सहायक प्रबंधक से 12.64 लाख की होगी वसूली

सिदरी : उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने जनवितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से सरकारी अनाजों की हो रही कालाबाजारी को लेकर सख्ती दिखाई है। उन्होंने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था चंदन कुमार के जांच प्रतिवेदन के आधार पर विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी से जन वितरण प्रणाली की दुकान मां अंबे स्वयं सहायता समूह और मां अंबे आटा चक्की संचालक की ओर से बरती गई अनियमितता में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है। वहीं एडीएम ने जिले में सरकारी अनाज गोदामों का भी औचक निरीक्षण कराने व स्टॉक की जांच कराने के बात जांच प्रतिवेदन में विस्तार से कही है। बता दें कि एडीएम की ओर से पिछले दिनों श्रीराम ट्रेडर्स एंड फ्लोर मील गाड़ीवान पट्टी भागा में छापामारी कार्रवाई की गई थी। इस दौरान संचालक संतोष कुमार की ओर से खाद्यान्न की उपलब्धता के संबंध में दिया गया बिल फर्जी पाया गया था। वहीं एफसीआइ के कांड्रा स्थित गोदाम में चावल के भंडारण में 632 बोरा की कमी के आलोक में एडीएम विधि व्यवस्था चंदन कुमार ने गोदाम प्रबंधक और सहायक गोदाम प्रबंधक से 12.64 लाख रुपये की वसूली का आदेश जारी करने का अनुरोध उपायुक्त उमा शंकर सिंह से किया है। एडीएम विधि-व्यवस्था ने कांड्रा स्थित एफसीआइ के गोदाम की जांच से संबंधित प्रतिवेदन भी उपायुक्त को समर्पित किया है। एडीएम ने चार जनवरी को कांड्रा एफसीआइ गोदाम का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान गोदाम में 632 बोरा चावल कम पाया गया था। अब इस अनियमितता को लेकर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी