एमबीबीएस की परीक्षा में 120 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण

धनबाद बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ने बुधवार को एमबीबीएस थर्ड प्रोफेशनल पार्ट एक और एमबीबीएस सेकेंड प्रोफेशनल का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 02:50 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:09 AM (IST)
एमबीबीएस की परीक्षा में 120 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण
एमबीबीएस की परीक्षा में 120 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण

धनबाद : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ने बुधवार को एमबीबीएस थर्ड प्रोफेशनल पार्ट एक और एमबीबीएस सेकेंड प्रोफेशनल का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। पार्ट एक में जहां 77 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं, वहीं सेकेंड प्रोफेशनल में कुल 43 विद्यार्थियों ने बाजी मारी है। छह तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति :

धनबाद : एमबीबीएस परीक्षा परिणाम को लेकर यदि कोई छात्र-छात्राएं आपत्ति करना चाहते हैं तो वे छह नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। कॉलेज में आवेदन करने के लिए 31 अक्टूबर से पांच नवंबर तक की तिथि निर्धारित की गई है। प्रत्येक पेपर के लिए 500 रुपये शुल्क भी जमा करना होगा। 17.36 लाख वार्षिक पैकेज पर पांच छात्रों का चयन

धनबाद : आइआइटी आइएसएम ने पीपीओ (प्री प्लेसमेंट ऑफर), छह माह के इंटर्नशिप और ऑफ कैंपस इंटर्नशिप का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया। पीपीओ के तहत पांच छात्रों का चयन 17.36 लाख के वार्षिक पैकेज पर हुआ है। इसमें दिवाकर वशिष्ठ, शाश्वत अग्रवाल, निखिल सिंह कुशवाहा, देबोस्मित बनर्जी और अमन कुमार शामिल हैं। इसी तरह एडोब कंपनी ने छह माह के इंटर्नशिप के लिए अंशु चौरसिया, समीर पांडे एवं राहुल वर्मा का चयन किया है। ऑफ कैंपस में गूगल ने अमन आयुष का चयन किया है।

chat bot
आपका साथी