हर दिन औसतन मिल रहे 109 मरीज, फिर भी बिना मास्क के निकल रहे लोग

जिले में कोरोना की दूसरी लहर तेज हो गई है। पिछले एक सप्ताह में औसतन हर दिन 109 मरीज मिल रहे हैं। फिर भी लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं। लोग न तो शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क लगा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 06:10 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 06:10 AM (IST)
हर दिन औसतन मिल रहे 109 मरीज, फिर भी बिना मास्क के निकल रहे लोग
हर दिन औसतन मिल रहे 109 मरीज, फिर भी बिना मास्क के निकल रहे लोग

जासं, धनबाद : जिले में कोरोना की दूसरी लहर तेज हो गई है। पिछले एक सप्ताह में औसतन हर दिन 109 मरीज मिल रहे हैं। फिर भी लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं। लोग न तो शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क लगा रहे हैं। अगर हम पिछले एक सप्ताह के दौरान जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे मास्क-अप अभियान की समीक्षा करें तो सात दिनों के अंदर 432 लोग बिना मास्क के पकड़ाए हैं। यानी हर दिन 61 लोग बिना मास्क के पकड़ा रहे हैं। यह तो सिर्फ वह आकड़ा है, जिन्हें पुलिस ने पकड़ा है। वहीं हर दिन आपको शहर के किसी भी क्षेत्र में सैकड़ों लोग बिना मास्क के घूमते दिख जाएंगे। अब भी अगर पूरी सावधानी नहीं बरती गई तो जिले में कोरोना की स्थिति और भी भयावह हो सकती है। जहा ज्यादा संक्रमण वहीं बरती जा रही ज्यादा लापरवाही

शहर के हीरापुर, बैंक मोड़, धैया, सरायढेला आदि क्षेत्र अभी हॉटस्पॉट बने हुए हैं। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि मास्क-अप अभियान के दौरान इन्हीं इलाकों से सबसे ज्यादा लोग पकड़े भी जा रहे हैं। हर दिन हीरापुर और बैंक मोड़ जैसे इलाकों से दस से पंद्रह लोग पकड़ा रहे हैं। वहीं पुराना बाजार, बरटाड़, स्टेबशन रोड पर भी हर दिन आपको कई लोग बिना मास्क के घूमते दिख जाएंगे।

पाई चार्ट

56 फीसद लोग हर दिन पकड़ा रहे बिना मास्कर के रोज मिल रहे मरीजों की तुलना में

48.6 फीसद की दर से पिछले सात दिनों में जिले में ठीक हुए मरीज

84.3 फीसद रिकवरी रेट है वर्तमान में जिले की

नंबर गेम

764 कोरोना मरीज मिल चुके हैं जिले में पिछले एक सप्ताह में

432 लोग बिना मास्क के पकड़े गए मास्क-अप अभियान के दौरान

371 मरीज ही स्वस्थ हुए हैं पिछले एक सप्ताह के दौरान पिछले एक सप्ताह में बिना मास्क पकड़ाने वालों की संख्या

10 अप्रैल - 52

11 अप्रैल - 35

12 अप्रैल - 72

13 अप्रैल - 93

14 अप्रैल - 50

15 अप्रैल - 74

16 अप्रैल - 56 पिछले एक सप्ताह में मिले मरीज व ठीक होनेवालों की संख्या दिन - मरीज - स्वस्थ

10 अप्रैल - 148 - 46

11 अप्रैल - 46 - 39

12 अप्रैल - 64 - 42

13 अप्रैल - 117 - 62

14 अप्रैल - 160 - 58

15 अप्रैल - 136 - 82

16 अप्रैल - 93 - 42

chat bot
आपका साथी