58 टीकाकरण केंद्रों पर लगा 10303 लाभुकों को टीका

रविवार को 58 टीकाकरण केंद्रों पर 10303 लाभुकों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। इसमें 53 टीकाकरण केंद्र सरकारी और पांच टीकाकरण निजी अस्पताल में थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 08:27 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 08:27 PM (IST)
58 टीकाकरण केंद्रों पर लगा 10303 लाभुकों को टीका
58 टीकाकरण केंद्रों पर लगा 10303 लाभुकों को टीका

धनबाद : जागरण संवाददाता धनबाद

रविवार को 58 टीकाकरण केंद्रों पर 10,303 लाभुकों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। इसमें 53 टीकाकरण केंद्र सरकारी और पांच टीकाकरण निजी अस्पताल में थे। सोमवार को 58 टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन लगाया जाएगा। सिविल सर्जन डा. श्याम किशोर कांत ने बताया कि ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों में टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। कोट मोड़ में मिले दो संक्रमित :

रविवार को कोर्ट मोड़ से कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीज मिले। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग ने 2693 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की। कोविशिल्ड

पीएचसी जोगता - 450

बीसीसीएल तेतुलमारी - 450

कांड्रा पीएस - 450

कपुरिया पीएस - 450

बवाकाला साउथ पीएस - 450

सिनिडीह एडब्लूसी काटा - 450

महेशपुर 2 पीएस - 450

सीएचसी बलियापुर - 200

मोबाइल टीम बलियापुर - 200

एसीसी सिदरी - 200

सदर अस्पताल धनबाद - 400

गुजराती स्कूल बैंक मोड़ - 300

पीबी डुबराजडीह - 300

शंभू धर्मशाला - 300

मारवाड़ी युवा मंच पुराना बाजार - 300

प्राइमरी स्कूल बारामुड़ी - 300

एसएनएमएमसीएच पीजी ब्लॉक - 200

आइएसएम शॉपिग कांप्लेक्स - 250

टीका एक्सप्रेस गौरखुंटी पंचायत - 250

टीका एक्सप्रेस अलकुसा कालोनी - 250

टीका एक्सप्रेस मीडिल स्कूल, नया बाजार - 250

टीका एक्सप्रेस पूर्वी टुंडी - 250

मेगाकैंप आइएसएम शापिग कांप्लेक्स - 700

मोबाइल टीम, केंदुआ - 200

मोबाइल टीम श्रीराम नगर, शीतला मंदिर - 200

सीएचसी गोविदपुर - 250

मोबाइल टीम गोविदपुर - 250

यूसीएचसी सिदरी गौशाला - 200

विवाह मंडप चासनाला - 200

मीनी आइटीआइ झरिया - 200

बीसीसीएल अस्पताल, जियलगोरा - 200

बीआरसी निरसा - 350

पीएचसी चिरकुंडा - 300

डिनोबिली स्कूल, मैथन - 300

पंचायत भवन, पिड्राहाट - 250

पंचायत भवन, वृंदावनपुर - 250

गांधी आश्रम, कुमारधुबी - 250

पीएचसी बेलगढि़या - 250

न्यू मीडिल स्कूल, राजपुरा - 250

पीएचसी जयपुर, कलियासोल - 350

मोबाइल टीम निरसा - 250

मोबाइल टीम एग्यारकुंड - 250

ओल्ड हास्पिटल, तोपचांची - 210

सीएचसी टुंडी - 200

मनियाडीह - 200

एपीएचसी टुंडी - 200

पीबी मैरनवाटांड़ - 200 कोवैक्सीन

पीएचसी राजगंज - 500

बीसीसीएल तिलाटांड़ - 500

पादुगोरा पीएस - 500

सीएचसी बाघमारा - 500

एसएनएमएमसीएच पीजी ब्लाक - 200

सदर अस्पताल - 200

आइएसएम शापिग कांप्लेक्स - 300

ओल्ड हास्पिटल, तोपचांची - 210

chat bot
आपका साथी