धनबाद में 10 तो गोमो में 15 फीसद महंगा हुआ जमीन-मकान

जागरण संवाददाता धनबाद अब बैंकमोड़ मटकुरिया और धनसार की आवासीय जमीन की कीमत 11 लाख 57 हजार 538 रुपये प्रति डिसमिल होगी। वहीं व्यवसायिक जमीन के लिए 23 लाख 15 हजार 77 रुपये प्रति डिसमिल चुकाना होगा। जमीन की कीमत के मामले में हीरापुर बैंकमोड़ से पीछे नहीं है। अब यहां आवासीय जमीन के लिए आठ लाख 86 हजार रुपये देने होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:15 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:15 AM (IST)
धनबाद में 10 तो गोमो में 15 फीसद महंगा हुआ जमीन-मकान
धनबाद में 10 तो गोमो में 15 फीसद महंगा हुआ जमीन-मकान

जागरण संवाददाता, धनबाद : अब बैंकमोड़, मटकुरिया और धनसार की आवासीय जमीन की कीमत 11 लाख 57 हजार 538 रुपये प्रति डिसमिल होगी। वहीं व्यवसायिक जमीन के लिए 23 लाख 15 हजार 77 रुपये प्रति डिसमिल चुकाना होगा। जमीन की कीमत के मामले में हीरापुर बैंकमोड़ से पीछे नहीं है। अब यहां आवासीय जमीन के लिए आठ लाख 86 हजार रुपये देने होंगे। वहीं व्यवसायिक जमीन की बात करें तो यहां प्रति डिसमिल के लिए 17 लाख 72 हजार रुपये देने होंगे। जिले में सबसे कम कीमत बगुला के जमीन की है। यहां आवासीय जमीन की कीमत एक लाख और व्यवसायिक जमीन की कीमत दो लाख रुपये प्रति डिसमिल है। धनबाद के शहरी क्षेत्र में जमीन-मकान की कीमत में 10 तो गोमो में 15 फीसद की बढ़ोतरी की गई है। ऐसा पहली बार हुआ जब गोमो के जमीन और मकान की कीमत में तेजी से उछाल आया है। जमीन-मकान का नया मूल्य एक अगस्त से लागू हो गया। जिसके कारण सोमवार को निबंधन कार्य प्रभावित रहा। मंगलवार से नए दर पर रजिस्ट्री होगी। राज्य में प्रत्येक दो वर्ष पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के जमीन-मकान का सरकारी मूल्य का पुनर्निर्धारण किया जाता है। नियमानुसार इस वर्ष शहरी क्षेत्र यानी नगर निगम के 55 वार्डों में नया मूल्य प्रभावी हो गया है। इससे पहले साल 2019 में दरें बढ़ाई गई थी। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में साल 2020 में सरकारी दरें पुनर्निर्धारित की गई थीं, इसलिए उन क्षेत्रों में इस साल जमीन-मकान के मूल्य में वृद्धि नहीं की गई है।

-------------------

प्रमुख क्षेत्रों में फ्लैट का वर्तमान व इजाफा के बाद मूल्य

क्षेत्र अन्य सड़क पर आवासीय डीलक्स इजाफा के बाद मुख्य सड़क पर आवासीय डीलक्स इजाफा के बाद फ्लैट का न्यूनतम मूल्य सुपर बिल्डअप एरिया पर तय होगा।

क्षेत्र - अन्य सड़क पर आवासीय डीलक्स - इजाफा के बाद - मुख्य सड़क पर आवासीय डीलक्स - इजाफा के बाद

धैया - 2,143 - 2,357 - 2,573 - 2,830

हीरापुर - 2,339 - 2,573 - 2,806 - 3,086

सरायढेला - 2,143 - 2,357 - 2,573 - 2,830

बैंकमोड़ - 2,339 - 2,573 - 2,806 - 3,086

------------------ ------

विभिन्न वार्डाें में जमीन का वर्तमान व इजाफे के बाद मूल्य

वार्ड संख्या - मुख्य सड़क पर आवासीय - इजाफा के बाद - मुख्य सड़क पर व्यावसायिक - इजाफा के बाद

32 व 33 - 10,52,308 - 11,57,539 - 21,04,615 - 23,15,076

28 - 6,05,875 - 6,66,463 - 12,11,750 - 13,32,925

27 - 5,31,469 - 5,84,616 - 10,62,938 - 11,69,231

26 - 8,05,480 - 8,86,028 - 16,10,959 - 17,72,055

25 - 6,43,990 - 7,08,389 - 12,87,979 - 14,16,777

23 व 24 - 3,50,771 - 3,85,848 - 7,01,542 - 7,71,696

21 - 5,31,469 - 5,84,615 - 10,62,938 - 11,69,231

20 - 5,81,179 - 6,39,296 - 11,62,358 - 12,78,594

----------------

वर्जन

शहरी क्षेत्र में जमीन-मकान के सरकारी मूल्य का फिर से निर्धारण करने के बाद सोमवार को इसे अपलोड कर दिया गया है। धनबाद में 10 और गोमो में 15 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। मंगलवार से बढ़ा हुए मूल्य पर रजिस्ट्री होगा।

उज्जवल मिज, जिला अवर निबंधक धनबाद।

chat bot
आपका साथी