Dhanbad Coronavirus Alert: 10 की माैत, 156 नए पॉजिटिव केस मिले; जानें ताजा हाल

Dhanbad Coronavirus Alert कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।

By MritunjayEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:37 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 11:37 AM (IST)
Dhanbad Coronavirus Alert: 10 की माैत, 156 नए पॉजिटिव केस मिले; जानें ताजा हाल
बीसीसीएल का सेंट्रल अस्पताल ( फोटो जागरण)।

धनबाद, जेएनएन। Dhanbad Coronavirus Alert एक दिन संक्रमितों की संख्या थोड़ी कम होने के बाद फिर बढ़ गई है। धनबाद में बुधवार को जिले में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या फिर बढ़ गई। मंगलवार को जहां 126 लोग संक्रमित पाए गए थे वहीं बुधवार को इनकी संख्या 156 हो गई। 10 संक्रमितों की मौत भी दर्ज की गई है। मृतकों में भूली, भूदा, हीरापुर, झारूडीह, कोला कुसमा, कुसुंडा, महुदा, खरियो इलाके के एक-एक व सरायढेला के दो लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई। वहीं कोरोना हॉट स्पॉट की बात करें तो स्टील गेट से 12, हीरापुर से 11, सरायढेला से 9, भूली से आठ, कुसुम विहार से 6 व बैंकमोड़ से पांच कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। निजी अस्पतालों में कोरोना जांच रोकने के बाद आज वहां से कोई संक्रमित चिह्नित नहीं किए गए। जबकि एसएनएमएमसीएच में आरटीपीसीआर जांच से 16, विभिन्न अस्पतालों में ट्रू नाट जांच से 107 व रैपिड किट से 35 कोरोना संक्रमित चिह्नित किए गए हैं।

धनबाद में आज से चलेगा विशेष जांच अभियान

धनबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों तथा संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से धनबाद जिले में स्पेशल टेस्टिंग ड्राइव चलाई जाएगी। उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह ने बताया कि 6 मई संपूर्ण झारखण्ड में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में धनबाद जिले में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एनएच-2 बॉर्डर, चिरकुंडा चेक पोस्ट, सीआईएसएफ तथा टाटा जामाडोबा में आरएटी से तथा सदर ब्लॉक, झरिया, बाघमारा, बलियापुर, निरसा, टुंडी, गोविंदपुर एवं तोपचांची में आरएटी, आरटी पीसीआर एवं ट्रू-नाट से जांच की जाएगी।

208 हुए निरोग

पिछले कुछ दिनों में जहां संक्रमितों की संख्या घटी है वहीं कोरोना को हराने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार को भी ऐसा ही हुआ। 208 लोगों ने कोरोना को मात दी। इनमें 147 विभिन्न अस्पतालों में भर्ती संक्रमित थे जिन्होंने कोरोना को मात दी। इन्हें हेल्थ किट देकर ससम्मान विदा किया गया। वहीं 61 लोगों ने होम आइसोलेशन में रहते हुए कोरोना को मात दी।

6 कंटेनमेंट जोन में लगा कर्फ्यू

कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। उन्होंने आस्था मनमोहन अपार्टमेंट ए ब्लॉक सहयोगी नगर, प्रिंसेस टावर सहयोगी नगर, वंडर सिटी अपार्टमेंट नियर वरदान नर्सिंग होम, रुद्र कौशिक अपार्टमेंट नियर सावित्री नर्सिंग होम सरायढेला, कुसुम विहार नियर फुटबॉल ग्राउंड, नियर पंचायत भवन दामोदरपुर मैन रोड में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।

chat bot
आपका साथी