कट्टा व कारतूस के साथ ससुराल से युवक गिरफ्तार

जसीडीह (देवघर) : ससुराल आकर पत्नी को हत्या करने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने युवक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Apr 2018 06:32 PM (IST) Updated:Wed, 04 Apr 2018 06:32 PM (IST)
कट्टा व कारतूस के साथ ससुराल से युवक गिरफ्तार
कट्टा व कारतूस के साथ ससुराल से युवक गिरफ्तार

जसीडीह (देवघर) : ससुराल आकर पत्नी को हत्या करने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने युवक को रंगे हाथ हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जसीडीह थाना क्षेत्र के राजाडीह गांव में पुलिस ने बुधवार की दोपहर को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक देशी कट्टा और जिन्दा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सारठ थाना के फूलचुआं गांव निवासी राजेश दास की शादी राजाडीह गांव निवासी पेंतरदास की बटी रेणु देवी के साथ लगभग 11 साल पूर्व में हुई थी। शादी के बाद से दोनों के बीच रिश्ते अच्छा नहीं होने के कारण रेणु अपने मायके में रहकर किसी निजी क्लीनिक में काम करती थी। काम को लेकर विवाहिता दो माह पूर्व भागलपुर स्थित हेल्थग्रो नामक निजी क्लीनिक में काम करने के लिए गई थी। जिससे उसके पति को चरित्र खराब होने का शक था। कुछ दिन पूर्व पति राजाडीह आकर उसे ले जाने की बात कही लेकिन ससुराल वालों के राजी नहीं होने से वह लौटकर घर चला गया। बुधवार की सुबह को पुन: वह पत्नी को ले जाने के लिए आया था। इसी दौरान दोनों के बीच नोंकझोंक होने के बाद पति ने जान मारने की बात कहकर रिवाल्वर दिखाया। इस दौरान वह डर कर घटना की जानकारी थाना को दे दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस और तीन खोखा बरामद किया है। बरामद सामान को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

chat bot
आपका साथी