काम पूरा नहीं करने पर होगी कार्रवाई

संवाद सूत्र सारठ प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं से संचालित कामों में गुणवत्ता के साथ तेजी ला

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 10:59 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 10:59 PM (IST)
काम पूरा नहीं करने पर होगी कार्रवाई
काम पूरा नहीं करने पर होगी कार्रवाई

संवाद सूत्र, सारठ : प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं से संचालित कामों में गुणवत्ता के साथ तेजी लाने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा लगातार अलग-अलग पंचायतों का दौरा कर रहे है। शुक्रवार को बीडीओ ने प्रखंड के बभनगामा पंचायत के कई गांवों में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान बांधडीह गांव में बन रहे पीएम आवास योजना के कार्यों में गड़बड़ी पाई। लाभुक धुरंधर पंडित, सुभाष महतो, ब्रम्हा पंडित, जगदीश महतो, राजेन्द्र महतो, डहरु महतो एवं रोहित यादव की ओर से मनमाने तरीके से बनाए जा रहे आवास पर कड़ी फटकार लगाई। इन सभी लाभुकों द्वारा मानक क्षेत्रफल के अनुरूप आवास का निर्माण न कराकर मनमाने ढंग से कराया जा रहा है। बीडीओ ने लाभुकों को सुधार लाने का निर्देश दिया। काम में देरी को लेकर उन्होंने संबंधित लाभुकों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी। बीडीओ ने कहा कि इस तरह कार्य कराने से ज्यादा समय लगने के साथ साथ ज्यादा राशि का व्यय होता है इसलिए जो सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास के लिए मानक तय किया गया है उसी के अनुरूप कार्य करते हुए जल्द ढलाई का काम पूर्ण करें और आवास को जल्द पूर्ण करने को कहा। निरीक्षण के दौरान कई लाभुकों ने बीडीओ को बालू की समस्या से भी अवगत कराया। बीडीओ ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के किसी भी लाभुक को बालू की समस्या हो रही है तो लिखित आवेदन दें। शीघ्र बालू उठाव का आदेश दिया जाएगा। वहीं मजदूरी भुगतान को लेकर संबंधित रोजगार सेवक से डिमांड कराने को कहा। मौके पर प्रखंड सांख्यिकी समन्वयक अशोक कुमार यादव, मुखिया प्रतिनिधि रोशन सिंह समेत अन्य भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी