नौ बिजली का पोल व तार क्षतिग्रस्त

संवाद सहयोगी मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के भिखना गांव में रविवार को तेज आंधी व पानी के कारण

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 11:22 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 11:22 PM (IST)
नौ बिजली का पोल व तार क्षतिग्रस्त
नौ बिजली का पोल व तार क्षतिग्रस्त

संवाद सहयोगी, मोहनपुर : प्रखंड क्षेत्र के भिखना गांव में रविवार को तेज आंधी व पानी के कारण एक पेड़ का बड़ा हिस्सा टूटकर बिजली के तार पर गिर गया। इस कारण नौ बिजली का पोल व तार क्षतिग्रस्त हो गए। इस कारण गांव व आसपास के इलाके में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई। इलाके में अंधेरा पसर गया। इस कारण काफी लोग परेशान रहे। हालांकि इस दौरान किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। लाइनमैन देवकांत झा ने इसकी सूचना विभाग को दी। वहीं पूर्व मुखिया दिनेश मंडल ने इस बारे में विभाग के अभियंता सुरेन्द्र गुप्ता से बात की। उन्होंने जल्द से जल्द पोल व तार को दुरुस्त करने की मांग की ताकि इलाके में बिजली आपूर्ति को फिर से बहाल किया जा सके। विभाग सूत्रों के मुताबिक अभी सब कुछ ठीक करने में करीब दो दिन का समय लगेगा। इस दिशा में विभाग ने पहल शुरू कर दी है।

रंगदारी नहीं देने पर पिटाई करने का आरोप : थाना क्षेत्र के मालपुर गांव निवासी जयदेव सिंह ने रंगदारी नहीं देने पर पिटाई करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है। उसका कहना है कि वह अपने घर की चाहरदिवारी मरम्मती का कार्य करा रहा था। इस दौरान गांव के करीब दस लोगों ने आकर उसका काम रोक दिया। उन लोगों ने एक लाख रुपया की रंगदारी की मांग की। उसने पैसा देने से इंकार किया तो उन लोगों ने उसकी पिटाई कर दी जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि पिटाई करने के दौरान उन लोगों ने उसके पास से पांच हजार रुपया भी छीन लिया। घर की महिला उसे बचाने आई तो उसके साथ भी हाथापाई की गई और गले से सोने की चेन छीन ली। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी