अड्डों से भारी मात्रा में शराब बरामद

जागरण टीम देवघर बिहार विधानसभा चुनाव व दुमका विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर बुधवार को एस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:31 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:31 PM (IST)
अड्डों से भारी मात्रा में शराब बरामद
अड्डों से भारी मात्रा में शराब बरामद

जागरण टीम, देवघर : बिहार विधानसभा चुनाव व दुमका विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर बुधवार को एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा के निर्देश पर पूरे जिले में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। पूरे जिले में 558 किलो जावा महुआ, 231 लीटर अवैध देसी शराब, 49 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया। तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। अभियान के दौरान देवघर पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में 405 किलो जावा महुआ व 100 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र में 53 किलो जावा महुआ, 23 लीटर देसी शराब, 49 लीटर विदेशी शराब के साथ दो लोगों को पकड़ा गया। सारठ अनुमंडल क्षेत्र में 100 किलो जावा महुआ, 108 लीटर अवैध देसी शराब बरामद किया गया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

रिखिया थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में लुटियातरी, आमगाछी, मलहरा, ठाढ़ी आदि गांव में छापेमारी की गई।टीम में एसआइ रामजीवन कुमार, विकास कुमार पांडू, एएसआइ चन्नू कुमार मंडल भी शामिल थे।

मधुपुर के महुआ डाबर व सैलया गांव के पास पुलिस ने छापेमारी की। जबकि देवीपुर थाना क्षेत्र के अड़रिया, मंडरो, खूंटाबांध गांव में छापेमारी की गई। थाना प्रभारी करुणा सिंह के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान काफी मात्रा में अवैध शराब नष्ट किया गया। टीम में एएसआइ प्रमोद सिंह, सरफद्दीन अंसारी, गिरिवर महतो आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी