राशन दुकान से हो रही थी अवैध शराब की बिक्री

चौथे चरण में होने वाले मतदान को लेकर शराब दुकानों को बीते 14 दिसंबर शाम पांच बजे से 16 दिसंबर शाम पांच बजे तक बंद कर दिया गया है। बावजूद इसके ऊंची कीमत पर अवैध रूप से शराब की बिक्री जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 06:52 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 06:18 AM (IST)
राशन दुकान से हो रही थी अवैध शराब की बिक्री
राशन दुकान से हो रही थी अवैध शराब की बिक्री

देवघर : चौथे चरण में होने वाले मतदान को लेकर शराब दुकानों को बीते 14 दिसंबर शाम पांच बजे से 16 दिसंबर शाम पांच बजे तक बंद कर दिया गया है। बावजूद इसके ऊंची कीमत पर अवैध रूप से शराब की बिक्री जारी है। इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए उत्पाद विभाग की ओर से निरंतर छापेमारी की जा रही है। इस क्रम में रविवार को उत्पाद विभाग ने रिखिया थाना क्षेत्र के अमगढि़या में छापेमारी कर एक घर से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। इसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है। गिरफ्तार सुनील कुमार महथा रिखिया थाना क्षेत्र के अमगढि़या का रहने वाला है। जिसके घर से चार पेटियों से 48 बोतल विदेशी शराब व 27 पीस केन बीयर बरामद किया गया। उत्पाद अवर निरीक्षक कांग्रेस कुमार ने कहा कि आरोपित के घर में राशन का दुकान है। लोगों के मांगने पर वह घर से लाकर दुकान से अवैध रूप से शराब की आपूर्ति करता है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह किसी अजय सिंह से शराब लेता है। विभाग की ओर से हो रही छापेमारी से अवैध कारोबारियों में हड़कंप है।

chat bot
आपका साथी