नहीं रहेगी नाले में गंदगी कर देंगे पूरी सफाई

जागरण संवाददाता देवघर निगम क्षेत्र में नहीं रहे गंदगी और ना रहे एक भी नाला जाम इसी इर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 11:02 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 11:02 PM (IST)
नहीं रहेगी नाले में गंदगी कर देंगे पूरी सफाई
नहीं रहेगी नाले में गंदगी कर देंगे पूरी सफाई

जागरण संवाददाता, देवघर : निगम क्षेत्र में नहीं रहे गंदगी और ना रहे एक भी नाला जाम, इसी इरादे से सफाई कर्मी विशेष अभियान के तहत सफाई के काम में जुटे है। नगर प्रशासक शैलेंद्र कुमार लाल के निर्देश के आलोक में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को निगम क्षेत्र स्थित बड़ा बाजार, एसबी रोड, सनवेल बाजार, हरिहर बाड़ी, बीएन झा रोड, जमुनाजोर, शिव गंगा, मानसरोवर, मंदिर के आसपास, राम मंदिर रोड, रोहिणी, बस स्टैंड, सब्जी मंडी, बड़ी मस्जिद के आसपास, जनकपुर, बत्तीसी-छत्तीसी, सीता होटल के समीप व शमशान घाट के आसपास में नाले की सफाई के साथ मिट्टी का उठाव किया गया। अभियान के दौरान निगम के तकरीबन चार सौ सफाई कर्मी पूरी तन्यमयता के साथ सफाई के काम में जुटे है। वहीं दो जेसीबी और चार ट्रैक्टर की भी मदद ली जा रही है। सफाई के दौरान भारी मात्रा में नाला में जमा कचरा का उठाव किया गया। इसके अलावा नाला में जमा मिट्टी का कटाव जेसीबी की मदद से की गई। इसके साथ-साथ ब्लीचिग पाउडर का भी छिड़काव किया जा रहा है। सैनिटाइजेशन व डोर टू डोर कचरा उठाव का काम भी नियमित रूप से किया जा रहा है। बुधवार से शुरू हुआ यह अभियान एक सप्ताह तक चलाया जाएगा। विशेष अभियान के तहत कोरोना संक्रमण के साथ आने वाले बरसात के मौसम को ध्यान में रखकर चलाया जा रहा है। इसके अलावा निगम की ओर से सफाई से संबंधित प्राप्त शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है। निगम की ओर से जारी नंबर पर तकरीबन 20 से अधिक शिकायतें मिली है। जिसका निपटारा प्राथमिकता के आधार पर किया गया। नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव ने नगर प्रशासक को मई माह में विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया था। निर्देश के आलोक में नगर प्रशासक ने बैठक कर कार्ययोजना के तहत सफाई का निर्देश दिया। नोडल पदाधिकारी सतीश कुमार दास, वरीय सफाई निरीक्षक अजय कुमार की देखरेख में सफाई काम किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी