सुरक्षित जीवन का एक मात्र विकल्प टीका

संवाद सहयोगी मधुपुर (देवघर) कोरोना टीका को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय में तरह-तरह की फ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 07:22 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 07:22 PM (IST)
सुरक्षित जीवन का एक मात्र विकल्प टीका
सुरक्षित जीवन का एक मात्र विकल्प टीका

संवाद सहयोगी, मधुपुर (देवघर): कोरोना टीका को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय में तरह-तरह की फैली भ्रांतियों व अफवाहों को दूर करने को लेकर प्रखंड प्रशासन लगातार काउंसलिग कर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है। शनिवार को मधुपुर प्रखंड के बड़ा नारायणपुर पंचायत सचिवालय में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बीडीओ राजीव कुमार सिंह, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. रंजन कुमार झा बड़ा नारायणपुर पंचायत सचिवालय पहुंचकर टीका कार्य का निरीक्षण किया साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से कोरोना से बचाव को लेकर टीका लेने के लिए प्रेरित किया तकरीबन डेढ़ घंटे तक पुरुषों और महिलाओं की काउंसलिग की। समझाने के बाद एक-एक कर करीब दो दर्जन से अधिक लोगों ने टीका लिया। सबसे संकल्प लिया कि सभी लोग अनिवार्य रूप से टीका लेंगे। जानकारी हो कि विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद आरिफ अंसारी व अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों साथ बैठक कर टीका लेने की बात कही। मौके पर मस्जिद कमेटी के सदर मोहम्मद सनाउल्लाह, मस्जिद के इमाम मोहम्मद इजहार, पारा शिक्षक अकबर अली, कृषक मित्र मोहम्मद शाहबाज, मोहम्मद शमशेर सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी