पदयात्रा निकाल मतदाताओं को किया गया जागरूक

संवाद सूत्र मधुपुर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कोषांग द्वारा रविवार को पैदल मार्च

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 11:34 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 11:34 PM (IST)
पदयात्रा निकाल मतदाताओं को किया गया जागरूक
पदयात्रा निकाल मतदाताओं को किया गया जागरूक

संवाद सूत्र, मधुपुर : मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कोषांग द्वारा रविवार को पैदल मार्च का आयोजन किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार के नेतृत्व में आयोजित पैदल मार्च शहर के गांधी चौक से शुरू हुआ और हटिया रोड, डालमियां रोड सहित विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचा। इस दौरान मतदाताओं से आग्रह किया गया कि वे चुनाव के दिन अपने-अपने घरों से निकलकर शत प्रतिशत मतदान करें। अनुमंडल कार्यालय पहुंचने पर उपस्थित लोगों को मतदान करने व कराने को लेकर शपथ दिलाई गई। मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। मौके पर सुशील कुमार सिंह ने कहा कि 17 अप्रैल को मधुपुर में वोट डाला जाना है। उस दिन लोग निर्भिक होकर अपने-अपने घर से निकलें और अपने मताधिकार के अधिकार का प्रयोग करें। स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वहीं शपथ के दौरान कहा कि सभी लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा का ध्यान रखें। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के आयोजन में सहयोग करें। लोगों ने शपथ ली कि वे चुनाव में बिना किसी धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा या अन्य किसी भी भय या प्रलोभन से प्रभावित हुए मतदान करेंगे। कार्यक्रम के मौके पर ओम प्रकाश झा, संजय मुर्मू, मो. अजमत, उत्तम तिवारी, उरगाण किस्कू, विनय कुमार ठाकुर, बासुदेव राणा, संजीत कुमार दास, रौशन कुमार मिश्रा, रामचंद्र राम आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

विधायक ने किया जनसंपर्क अभियान : विधायक दीपिका पांडेय के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महागठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न संगठनों से भी बातचीत की। पारा शिक्षक, मनरेगा कर्मियों व महिला समूह से बातचीत की। आश्वस्त करते हुए विधायक ने कहा कि सरकार के पास उसकी समस्याओं को प्रमुखता से रखा जाएगा। साथ ही मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के मधुपुर तथा देवीपुर प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क कर हफीजुल हसन के पक्ष में वोट मांगा। इस मौके पर युवा अध्यक्ष आदित्य सरोलिया, रवि केसरी, अंकुर आनंद, अनुराग आनंद, बाबा यादव, विशाल वत्स, गौतम गणेश, अनिल राव, संजय मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी