27 के बाद होगी दुर्गा मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा

संवाद सूत्र सारवां सारवां प्रखंड के प्रसिद्ध बिशनपुर दुर्गा मंदिर परिसर में नवनिर्मित मंदिर मे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 04:30 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 04:30 PM (IST)
27 के बाद होगी दुर्गा मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा
27 के बाद होगी दुर्गा मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा

संवाद सूत्र, सारवां : सारवां प्रखंड के प्रसिद्ध बिशनपुर दुर्गा मंदिर परिसर में नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा व पुराने मंदिर को तोड़े जाने पर विमर्श किया गया। दुर्गा पूजा से पूर्व मंदिर में पूजा अर्चना के अलावा यहां मां की वेदी व पुराना मंदिर को हटाने के लिए मौजूद पंडित से भी सलाह ली गई। 27 नवंबर के बाद नवनिर्मित बिशनपुर दुर्गा मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। मौके पर मौजूद पंडित बालानंद संस्कृत विद्यालय के प्राचार्य डॉ.अभयचंद्र झा से भी सलाह ली गई। डॉ.अभयचंद्र ने कहा कि अभी पुरुषोत्तम मास होने के कारण मंदिर के अंश को न तो तोड़ा जा सकता है और ना ही प्राण-प्रतिष्ठा की जा सकती है। जिस अवस्था में मंदिर है उसी अवस्था में ही पूजा की जा सकती है। जिस पर समिति के सदस्यों ने सहमति जाहिर की। मौके पर पंडित जगरनाथ पांडे, डॉ.अतुल कुमार चक्रवर्ती, पंडित लीलानंद झा, शिक्षक सीताराम सिंह, एडवोकेट प्रणव कुमार सिंह, समिति अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, राजेंद्र कुमार सिंह, डमरूधर रावत, व्यास रवानी, उमेश वर्मा, दिलीप वर्मा के अलावा समिति के अन्य सदस्य मौके पर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी