वैक्सीनेशन के लिए युवा करें लोगों को प्रेरित : सीएस

जागरण संवाददाता देवघर कोरोना संक्रमण काल में वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने के लिए युवा आ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 06:19 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 06:19 PM (IST)
वैक्सीनेशन के लिए युवा करें लोगों को प्रेरित : सीएस
वैक्सीनेशन के लिए युवा करें लोगों को प्रेरित : सीएस

जागरण संवाददाता, देवघर : कोरोना संक्रमण काल में वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने के लिए युवा आगे और आएं और अपनी भागीदारी निभाएं। यह अपील सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी ने युवाओं से की है। कहा कि युवाओं को वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा कराने के लिए आगे बढ़कर विभाग का सहयोग करना चाहिए। जो युवा वैक्सीन ले चुके है। वे अपने घरों के सदस्यों को भी प्रेरित करें। वे टीम बनाकर मोहल्ला-मोहल्ला, घर-घर, गांव-गांव, टोला-टोला जाकर लोगों के मन मे वैक्सीन के प्रति बैठे भ्रम को दूर करने का प्रयास करें। वैक्सीनेशन की दिशा में काम करने की पहल करने वाले युवा या संगठनों को स्वास्थ्य विभाग हर कदम पर उनके साथ रहेगा। कहा कि संक्रमण को खत्म मान लेना बड़ी भूल होगी। सुरक्षा अब भी जरूरी है। मास्क, दो गज दूरी को अब भी गंभीरता से पालन करने की जरूरत है। संक्रमण की रफ्तार को कम होता देख अभी लापरवाही खतरनाक साबित होगी। बाजारों में बेवजह भीड़ न लगाएं। 2,84,847 लोग ले चुके हैं वैक्सीन 16 जनवरी से 23 जून तक कुल 2,84,847 लोग वैक्सीन ले चुके हैं। इसमें पहला डोज लेने वालों की संख्या 2,38,351 और दूसरा डोज लेने वालों की संख्या 46,496 है। इसमें 18-44 उम्र के 96,828 लोगों को पहला और 3,564 लोगों ने दूसरा डोज लिया है। वहीं 45 से अधिक उम्र के 1,19,978 लोगों ने पहला और 30,152 लोगों ने दूसरा डोज लिया। वहीं 9,109 हेल्थ केयर वर्कर ने पहला और 5,394 ने दूसरा डोज लिया। जबकि 12,436 फ्रंट लाइन वर्कर ने पहला और 7,386 ने दूसरा डोज लिया। वैक्सीन लेने वालों में देवघर शहरी क्षेत्र पूरे जिले में पहले पायदान पर है। यहां कुल 76,415 लोगों ने वैक्सीन लिया है। जबकि देवीपुर सबसे निचले पायदान पर है। यहां 19,450 लोगों को ही वैक्सीन दिया गया है। वहीं जसीडीह में 28,830, करौं में 25,814, मधुपुर में 33,236, मोहनपुर में 23,043, पालोजोरी में 20,561, सारठ में 28,358 और सारवां में 25,241 लोगों को वैक्सीनेट किया गया है।

chat bot
आपका साथी