संक्रमण से बचना है तो सभी लें वैक्सीन

जागरण संवाददाता देवघर पुराने सदर अस्पताल परिसर से सोमवार को वैक्सीनेशन जागरूकता रथ सह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 07:38 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:38 PM (IST)
संक्रमण से बचना है तो सभी लें वैक्सीन
संक्रमण से बचना है तो सभी लें वैक्सीन

जागरण संवाददाता, देवघर : पुराने सदर अस्पताल परिसर से सोमवार को वैक्सीनेशन जागरूकता रथ सह प्रचार प्रसार वाहन को अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव व सीएस डा. सीके शाही ने रवाना किया। मौके पर एसडीओ ने कहा कि संक्रमण के तीसरे दौर के आशंका के बीच नए वेरियंट ओमिक्रोन धीरे-धीरे पांव पसारने लगा है। ऐसे में लोगों खुद को वैक्सीनेट करा लें। सीएस ने कहा कि वैक्सीन ले चुके लोगों में संक्रमण के असर का खतरा कम होता है लेकिन वहीं वैक्सीन नहीं लेने वालों के लिए हर समय यह खतरा बना रहता है। वहीं देश में तीसरे लहर की आशंका के बीच नए वेरिएंट ओमिक्रोन की आक्रामता का अभी तक सही आकलन नहीं किया जा सका है। ऐसे में सभी लोगों को वैक्सीन लेना अतिआवश्यक है। यह संक्रमण का खतरा तब तक बना रहेगा जब तक सभी लोग वैक्सीनेट नहीं हो जाते हैं। इसके अलावा सभी को कोविड नियमों का पालन करना भी बहुत जरूरी है। शरीर के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए योग व्यायाम के साथ खान-पान पर विशेष ख्याल रखने की जरूरत है।

व‌र्ल्ड विजन संस्था की ओर से स्वास्थ्य विभाग को तीन वाहन उपलब्ध कराया गया है। इसमें दो वाहनों को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार और वैक्सीनेशन के काम में लाया जाएगा। इसी के तहत इन वाहनों को रवाना किया गया। मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज भगत, शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील मणि त्रिपाठी सहित व‌र्ल्ड विजन संस्था के प्रतिनिधि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी