छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करे विवि

जागरण संवाददाता देवघर यूजी सेमेस्टर-छह के गणित विभाग के छात्रों को कम अंक देने का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 06:38 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 06:38 PM (IST)
छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करे विवि
छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करे विवि

जागरण संवाददाता, देवघर : यूजी सेमेस्टर-छह के गणित विभाग के छात्रों को कम अंक देने का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध किया है। छात्रों नेताओं ने एएस महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अनिल कुमार झा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन की प्रतिलिपि परीक्षा नियंत्रक, सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका को भी भेजा गया है। ज्ञापन में कहा है कि 2018-21 सत्र के यूजी सेमेस्टर-छह के गणित विभाग के छात्रों को एक्सटर्नल में शून्य, एक व तीन नंबर दिए गए हैं। मैथेमेटिक्स कोर-14 के एक्सटर्नल प्राप्तांक को लेकर छात्र असंतुष्ट हैं। ऐसे रवैये से छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक जाएगा। छात्रों ने अंक सुधार करने की मांग की। प्रदेश एसएफडी प्रमुख राजेंद्र कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय दिए नंबर पर पुनर्विचार करे। विद्यार्थी के साथ शोषण करना बंद करें। सात दिनों में सुधार नहीं हुआ तो विद्यार्थी परिषद बाध्य होकर कालेज में तालाबंदी करेगा। जिला संयोजक कुंदन पंडित ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करें। ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। मौके पर जिला एसएफएस प्रमुख युवराज सिंह, नगर एसएफडी प्रमुख मनीष पंडित, नगर सह मंत्री प्रदीप पंडित, कालेज छात्रा, प्रमुख निवेदिता गांगुली, अभय, रिया, राजेश, किशुन, चिरंजीत, प्रीतम, प्रकाश, विकास, पप्पू, संजीव, रंजन, अभय, सतीश, चंदन, विजय, रोशन, कुंदन, चंदन, सुरभि, सचिन, विमल, सुभाष, मनी, रोशनी, आरोही, देवरथ, रंजन सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी