नहीं मिला मानदेय तो होगा उग्र आंदोलन

संवाद सहयोगी मोहनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनपुर में सहिया संघ की ओर से धरना देकर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:20 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:20 PM (IST)
नहीं मिला मानदेय तो होगा उग्र आंदोलन
नहीं मिला मानदेय तो होगा उग्र आंदोलन

संवाद सहयोगी, मोहनपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनपुर में सहिया संघ की ओर से धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया गया। पिछले 18 महीने से सहिया का मानदेय नहीं मिलने से सहिया की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। प्रोत्साहन राशि भी दो साल से नहीं मिली है। कोरोना काल में भी सहिया से दिन रात कार्य कराया गया और राशि नहीं दी गई है। सहिया के द्वारा हर घर दस्तक कोविड टीका कार्यक्रम में भी ईमानदारी पूर्वक कार्य कर टीका दर को बढ़ाया गया है।

संघ की अध्यक्ष अंजना देवी ने कहा है कि सरकार जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रहेंगे। दो साल से मानदेय एवं प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से हम लोगों की आर्थिक स्थिति बदतर हो गई है। सरकार हमारी मांगों को जल्द पूरा नहीं की तो उग्र आंदोलन करेंगे। उपाध्यक्ष रानी देवी, फूल कुमारी देवी, जया देवी, उर्मिला देवी, शकुंतला देवी, पूनम देवी, संगीता देवी, उषा देवी, रेणू देवी, रीता देवी, कौशल्या देवी, रेखा देवी व अन्य ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

chat bot
आपका साथी