पारा शिक्षकों की मांग नहीं हुई पूरी तो आंदोलन

करौं (देवघर) झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ के निर्देश के आलोक में मंगलवार को कर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:15 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:15 PM (IST)
पारा शिक्षकों की मांग नहीं हुई पूरी तो आंदोलन
पारा शिक्षकों की मांग नहीं हुई पूरी तो आंदोलन

करौं (देवघर) : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ के निर्देश के आलोक में मंगलवार को करौं प्रखंड के पारा शिक्षकों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर उन्हें मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन सौंपने में प्रखंड पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार यादव, महासचिव धीरेंद्र प्रसाद राय, सचिव अनिल कुमार रवानी मौजूद थे। पारा शिक्षकों का कहना है कि चुनाव के पूर्व सरकार बनने के तीन महीने के अंदर स्थायीकरण करने व अन्य मूलभूत सुविधा देने का वायदा था। लेकिन अब तक सरकार ने कोई पहल नहीं की। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि सरकार पारा शिक्षकों के साथ वादाखिलाफी कर रही है। जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि झारखंड में पारा शिक्षकों के बदौलत ही शिक्षा का अलख जगाया जा रहा है। बावजूद सरकार पारा शिक्षकों की समस्या के समाधान के प्रति गंभीर दिखाई नहीं दे रही है। सरकार अगर 15 अगस्त तक पारा शिक्षकों को स्थायीकरण की घोषणा नहीं करती तो पारा शिक्षक संघ पूरे प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे। मौके पर ओमप्रकाश सिंह, रघुनाथ रजवार, भुवन मंडल, दिनेश चौधरी, रामदेव यादव, बैजनाथ मंडल, नरेश टूडू, लखीराम हेमराम, अरुण मंडल, रविद्र यादव, लक्ष्मण मंडल, भागीरथ रावत, शुक्र मुर्मू, जर्मन पुरी सहित अन्य पारा शिक्षक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी