आ‌र्म्स के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता देवघर रिखिया थाना की पुलिस ने आ‌र्म्स के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 04:31 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 04:31 PM (IST)
आ‌र्म्स के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
आ‌र्म्स के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, देवघर : रिखिया थाना की पुलिस ने आ‌र्म्स के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों में रिखिया थाना क्षेत्र के बलसारा निवासी अभिषेक कुमार व विक्रम कुमार झा शामिल है। दोनों के पास से एक पिस्तौल और तीन जिदा कारतूस सहित एक पल्सर बाइक और मोबाइल फोन बरामद हुआ है। बताया जाता है कि रिखिया थाना प्रभारी रवि कुमार सिंह को आपराधिक मंशा को लेकर हथियार को लेकर घूम रहे युवकों के बारे में सूचना मिली। सूचना पर थाना प्रभारी सहित एसआइ शुभम कुमार गोप व उनकी टीम ने जब कार्रवाई की तो बायपास रोड स्थित झा पेट्रोल पंप के समीप एक युवक को संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखा। पूछताछ करने पर उसने अपना परिचय अभिषेक के रूप में दिया। तलाशी लेने पर उसके पास से दो जिदा कारतूस बरामद किया गया। बाद में जांच के दौरान पास ही में मोटरसाइकिल पर सवार एक अन्य संदिग्ध युवक(विक्रम कुमार झा) की तलाशी ली गई तो उसके पास एक पिस्तौल व एक जिदा गोली बरामद किया गया। दोनों को पकड़ कर रिखिया थाना लाया गया। यहां दोनों से पूछताछ में पता चला कि बलसारा के रहने वाले अर्जुन महथा ने दोनों को हथियार उपलब्ध कराया था। गिरफ्तार विक्रम का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। वह आ‌र्म्स के मामले में पूर्व में जेल जा चुका है। इन दोनों का भू-माफियाओं के साथ साठ-गांठ होने का भी पता चला है। हथियार के दम पर ये लोग भू-माफियाओं को नन सेलेबुल जमीन की घेराबंदी कराने में मदद करते हैं। वहीं आ‌र्म्स मुहैया कराने वाले अर्जुन की तलाश में पुलिस ने रात भर उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आ‌र्म्स कहां से आता है। यहां लाने पर हथियारों को रिसीव कौन करता है। पुलिस आ‌र्म्स गिरोह का पता लगाने में जुटी है।

------------------------

गिरफ्तार अपराधियों का भू माफियाओं के साथ संलिप्तता का पता चला है। नन सेलेबुल जमीन की घेराबंदी में हथियार का इस्तेमाल करने का पता चला है। पुलिस आ‌र्म्स सप्लाई और रिसीव करने वालों का पता लगा रही है। जल्द ही आ‌र्म्स सप्लायर्स गिरफ्तार होंगे।

पवन कुमार, एसडीपीओ, देवघर

chat bot
आपका साथी