देशभक्तों के दिखाए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि: डीसी

यहां के स्थलों का प्रचार-प्रसार जरूरी उपायुक्त ने कहा कि देवघर एक पर्यटन नगरी है यहा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 05:43 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 05:43 PM (IST)
देशभक्तों के दिखाए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि: डीसी
देशभक्तों के दिखाए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि: डीसी

यहां के स्थलों का प्रचार-प्रसार जरूरी उपायुक्त ने कहा कि देवघर एक पर्यटन नगरी है, यहां देश-विदेश से पर्यटकों का आना होता है। जिले के अन्य पर्यटन स्थल नन्दन पहाड़, रिखिया आश्रम, तपोवन, त्रिकूट पहाड़ इत्यादि जितने प्रसिद्ध हैं उतना ही रोहिणी शहीद स्थल पार्क प्रसिद्ध है। इसका वृहत स्तर पर प्रचार-प्रसार करना आवश्यक है। जिससे पर्यटकों को इसकी जानकारी हो तथा ज्यादा से ज्यादा संख्या में यहां पर्यटक आकर्षित होते हुए इनके इतिहास को जान सकें। देश व राज्य हित में टीकाकरण महत्वपूर्ण उपायुक्त ने अपील किया कि अपने घरों के साथ-साथ सार्वजनिक जगहों की साफ-सफाई में भी अपना योगदान दें, ताकि हमारा शहर भी हरा-भरा और स्वच्छ रहे। सबसे महत्वपूर्ण वर्तमान में कोविड नियमों का अनुपालन और कोविड का टीका लगवा कर खुद को अपने परिवार को सुरक्षित रखें, ताकि संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके।

कहा कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम को छोटा रूप दिया गया है जिसमें जिले के वरीय पदाधिकारियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को ही बुलाया गया है। समिति के सदस्यों से कहा कि इस पार्क के बेहतरी के लिए जो भी करना पड़े करें और इसे और भी गौरवशाली बनाएं। जिला प्रशासन हर संभव मदद करेगा। समारोह में ये रहे मौजूद उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रशिक्षु आईएएस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, नजारत उपसमाहर्ता, गोपनीय प्रभारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, डाक्टर छोटे लाल चौरसिया के उत्तराधिकारी रीता चौरसिया भुवनेश्वर पांडे के बीरबल पांडे चन्द्र राउत के शंकर राउत शारदा प्रसाद झा के विक्की झा जगन्नाथ झा के बब्लू झा जानकी नामित के सुरेश नापित सुधीर देव समेत दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी