सुरक्षित रहने के लिए टीका ही एकमात्र विकल्प

संवाद सूत्र पालोजोरी कोविड टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए प्रखंड मुख्यालय सभागार मे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 07:52 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 07:52 PM (IST)
सुरक्षित रहने के लिए टीका ही एकमात्र विकल्प
सुरक्षित रहने के लिए टीका ही एकमात्र विकल्प

संवाद सूत्र, पालोजोरी : कोविड टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए प्रखंड मुख्यालय सभागार में शनिवार को प्रशिक्षण दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवाजी भगत ने कहा कि लोगों को जागरूक करना होगा। टीका की महत्ता को समझाना होगा। एक अभियान की तरह घूम घूमकर यह बताना होगा कि टीका ही सबसे सुरक्षित है। कोरोना को हराना है तो टीका जरूरी है।

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी प्रभावती ने प्रखंड क्षेत्र में टीकाकरण में तेजी लाने व ग्रामीणों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के सारे रास्ते बताए। कहा कि इस पर सतत प्रयास करना होगा। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी ऋतु, पर्यवेक्षिका पूनम कुमारी, अंजनी कुमारी व बीसीओ परमानंद सिंह, सन्नी सिंह, पंचायत सचिव ग्राम रोजगार सेवक अभियंता व अन्य प्रखंड कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी