मूसलाधार बारिश ने लगाई ट्रेन की रफ्तार पर ब्रेक

- कई ट्रेनें रद तो कई के परिचालन में हुई देरी मधुपुर बाजार में भी बारिश की वजह से

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 06:53 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 06:53 PM (IST)
मूसलाधार बारिश ने लगाई ट्रेन की रफ्तार पर ब्रेक
मूसलाधार बारिश ने लगाई ट्रेन की रफ्तार पर ब्रेक

- कई ट्रेनें रद तो कई के परिचालन में हुई देरी , मधुपुर बाजार में भी बारिश की वजह से उठानी पड़ी परेशानी संवाद सूत्र, मधुपुर (देवघर): गुरुवार देर शाम से लगातार हो रही तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश के कारण हावड़ा और लिलुआ स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक में पानी भर गया। इससे हावड़ा रूट की ट्रेन के परिचालन में बाधा आई। कई ट्रेन घंटों से विलंब चल रही है तो कई ट्रेनें रद की गई। रेलवे प्रशासन रेलवे ट्रैक से पानी की निकासी तेजी से करा रहा है। हालांकि लगातार तेज बारिश से बाधा उत्पन्न हो रही है। जानकारी के अनुसार पूर्वा, दुरंतो, पूर्वांचल एक्सप्रेस रद की गई, जबकि उपासना एक्सप्रेस चार घंटा लेट से हावड़ा से खुलने की बात कही जा रही है। वही टाटा-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन भी चार घंटा देरी से चली। तेज हवा बारिश से वर्णपुर स्टेशन के पास ओवरहेड हाईटेंशन तार टूटने से रेल परिचालन बाधित हो गया था। रेलवे प्रशासन ने चालकों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। हालांकि लोकल ट्रेनों का परिचालन सामान्य है। ट्रेन के विलंब से चलने से यात्रियों को परेशानी हुई। मधुपुर में जनजीवन अस्त व्यस्त वहीं मूसलाधार बारिश होने से मधुपुर का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है । कई जगहों पर जलजमाव हो गया है। नाला का पानी सड़कों पर बह रहा है। मूसलाधार बारिश ने निकाय प्रशासन की पोल खोलकर रख दिया है। फुटपाथ दुकानदारों के साथ रिक्शा, ठेला, दिहाड़ी मजदूर सहित प्रतिदिन कामकाज करने वाले को भी परेशानी हुई। वहीं शुक्रवार को दिनभर घंटों बिजली गुल रही।

chat bot
आपका साथी