ट्रेनों का परिचालन रद से परेशान हुए यात्री

फोटो 065 संवाद सहयोगी जसीडीह हावड़ा-नई दिल्ली मुख्य रेलखंड पर लंबी दूरी तक चलने वाली

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 08:05 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 08:05 PM (IST)
ट्रेनों का परिचालन रद से परेशान हुए यात्री
ट्रेनों का परिचालन रद से परेशान हुए यात्री

फोटो 065 संवाद सहयोगी, जसीडीह : हावड़ा-नई दिल्ली मुख्य रेलखंड पर लंबी दूरी तक चलने वाली गाड़ियां को रद किए जाने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लगातार हो रही बारिश के कारण हावड़ा सहित पश्चिम बंगाल के कई स्टेशनों पर जलजमाव की वजह से कई लंबी और मध्यम दूरी तक चलने वाली गाड़ी को रद कर दिया गया है । गाड़ियों को रद किए जाने से जसीडीह स्टेशन पर दर्जनों यात्रियों काफी परेशानी उठानी पड़ी। टिकट वापस लेने के लिए काउंटर पर रेल यात्रियों की लंबी कतार देखी गई। रेलवे के अनुसार देर रात तक कई और ट्रेनों को रद किया जा सकता है। यात्री अपने गंतव्य तक जाने के लिए पूछताछ केंद्र व स्टेशन प्रबंधक कार्यालय से जानकारी लेने में जुटे रहे। जबकि आरक्षित टिकट काउंटर पर टिकट लौटाने के लिए लंबी कतार लगी रही । यात्री मोबाइल पर परिजनो से संपर्क कर स्थिति की जानकारी देते देखा गया । बताया गया कि हावड़ा स्टेशन पर लगभग तीन फीट पानी जमा होने के कारण हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस और दुरंतो एक्सप्रेस को नहीं खोला गया । वहीं डाउन लाइन से हावड़ा की ओर जाने वाले ट्रेनों को बीच से ही लौटना पड़ा।

chat bot
आपका साथी