एक वर्ष में ट्रेन से कटकर 15 लोगों की मौत

संवाद सूत्र मधुपुर आसनसोल रेलवे डिवीजन के मधुपुर रेल थाना क्षेत्र में 2021 में अब तक 15 लोगो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 06:21 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 06:21 PM (IST)
एक वर्ष में ट्रेन से कटकर 15 लोगों की मौत
एक वर्ष में ट्रेन से कटकर 15 लोगों की मौत

संवाद सूत्र, मधुपुर : आसनसोल रेलवे डिवीजन के मधुपुर रेल थाना क्षेत्र में 2021 में अब तक 15 लोगों की मौत रेल हादसे में हो गई। मरने वालों में पांच महिलाएं शामिल थी। इस दौरान शार्टकट रास्ता अपनाने व लापरवाही बरतने के चलते अधिकांश की जान गई है। रेल थाना प्रभारी कलिदर साहू कि माने तो मरने वालों में ज्यादातर 25 से 35 वर्ष आयु वर्ग के हैं। बताया जाता है कि ट्रेन के गेट पर पायदान पर लटक कर यात्रा करने के कारण अधिकांश हादसे हुए हैं। पूर्व में रेल हादसे से दर्जनों लोगों की जान प्रत्येक वर्ष चली जाती थी लेकिन इस वर्ष लाकडाउन में ट्रेनों का परिचालन काफी कम हुआ। रेल पुलिस द्वारा यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान निरंतर चलाए जाने से लोग जागरूक हुए हैं। युवा वर्ग कोच के अंदर यात्रा करने के बजाए गेट के पायदान के पास लापरवाही से यात्रा करते हैं जिस कारण अधिकांश हादसे होते हैं। मृतकों में अधिकांश की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। इस शवों का अंतिम संस्कार पहचान नहीं हो पाने के कारण प्रशासन द्वारा कराया गया। इसके अलावा रेलवे आउटर सिगल के बाहर इस वर्ष करीब एक दर्जन से अधिक मौत हुई है जिसे स्थानीय पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। बता दें वर्ष 2020 में 17 लोगों की मौत ट्रेन से कटकर हुई थी जबकि 2019 में 62 महिला पुरुषों की मौत रेल हादसे में हुई थी। ट्रेन से कटकर या गिरकर होने वाली मौतों के बावजूद यात्री हम नहीं सुधरेंगे की तर्ज पर यात्रा कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी