जनता ने समझदारी से लिया काम

संवाद सहयोगी मधुपुर (देवघर) मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 11:08 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 11:08 PM (IST)
जनता ने समझदारी से लिया काम
जनता ने समझदारी से लिया काम

संवाद सहयोगी, मधुपुर (देवघर): मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन की जीत की बधाई देने के लिए मंगलवार देर शाम पूर्व मंत्री सुरेश पासवान उनके आवास पहुंचे। पूर्व मंत्री ने मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी की जीत को लेकर कहा कि दुमका और बेरमो उपचुनाव के बाद मधुपुर में महागठबंधन की जीत ने बता दिया है कि हेमंत सोरेन की सरकार राज्य में बेहतर काम कर रही है। भाजपा ने लगातार प्रयास किया कि ओछी राजनीति से जनता को दिग्भ्रमित किया जाए, पर मधुपुर की जनता समझदार है। उन्होंने कहा कि मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान भाजपा ने लगातार दुष्प्रचार करने का प्रयास किया लेकिन उसकी मंशा सफल नहीं हो सकी। मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में जनता ने स्वर्गीय हाजी हुसैन अंसारी साहब के पुत्र हफीजुल हसन को जीताकर साबित कर दिया है कि वे जनता की आवाज हैं। यह सभी दलों के अथक प्रयास व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की कड़ी मेहनत का परिणाम है। मंत्री हफीजुल हसन को जीत की बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि मंत्री क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देंगे और दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी के अधूरे सपनों को पूरा करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हाजी हुसैन अंसारी को सच्ची श्रद्धांललि मधुपुर की जनता ने देने का काम किया है। इस मौके पर आरजेडी कार्यकर्ता मौजूद थे।

उधर मंगलवार को ही गोनैया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शशि दास के नेतृत्व में दर्जनों झामुमो कार्यकर्ताओं ने विधायक व मंत्री हफीजुल हसन के आवास पहुंचकर बुके व मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। मौके पर मंत्री हफीजुल हसन ने सभी कार्यकर्ताओं का चुनाव में भारी समर्थन देने पर आभार व्यक्त किया। वहीं शशि दास ने कहा कि बेरमो व दुमका उपचुनाव के बाद अब मधुपुर में महा गठबंधन ने मधुपुर सीट जीतकर इतिहास बना दिया है। इस उपचुनाव ने जाहिर कर दिया कि हेमंत सरकार के काल में अच्छा काम हो रहा है। लोग महागठबंधन की सरकार को समर्थन कर रहे हैं। मौके पर झामुमो के सुबल दास, बबलू ठाकुर, अजित दास, परवेज आलम, ओम रवानी, सिकंदर दास, सुनील दास, कपिल दास समेत दर्जनों महागठबंधन कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी