एसकेपी में 97 फीसद अंक के साथ सागर रहे टापर

देवघर एसकेपी विद्या विहार के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों ने अपने परिणाम का लोहा मनवाते हुए प्रथ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:50 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:50 PM (IST)
एसकेपी में 97 फीसद अंक के साथ सागर रहे टापर
एसकेपी में 97 फीसद अंक के साथ सागर रहे टापर

देवघर: एसकेपी विद्या विहार के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों ने अपने परिणाम का लोहा मनवाते हुए प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर विद्यालय का नाम रौशन किया है। स्कूल के छात्र सागर 97 फीसद अंक लाकर टापर रहे। जबकि स्कूल के साक्षी झा को 96 प्रतिशत लाकर स्कूल की द्वितीय टापर तथा चंदा कुमारी ने 95 प्रतिशत हासिल कर स्कूल की तृतीय टापर बनने का गौरव प्राप्त किया।

वहीं आर्या सिंह को 94 प्रतिशत, श्रावणी दूबे 94 प्रतिशत, अनामिका राय 93 प्रतिशत, गौरव कुमार यादव को 93 प्रतिशत, कोमल कुमारी को 92 प्रतिशत, अभिषेक कुमार को 92 प्रतिशत तथा पियूष गुप्ता ने 91 प्रतिशत लाकर स्कूल का नाम रौशन किया है। विद्यालय के कुल 217 विद्यार्थियों ने 100 प्रतिशत परिणाम लाया है ।

स्कूल के 15 छात्र को 90 प्रतिशत से अधिक अंक आया है, वहीं 61 छात्र को 80 प्रतिशत से अधिक अंक आया है जबकि 65 छात्र को 70 प्रतिशत से अधिक अंक आया है वहीं 42 छात्र को 60 प्रतिशत से अधिक अंक आया है। विद्यालय के सचिव डा. उमाकांत सिंह ने कक्षा दशम के सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी तथा उत्तीर्ण छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्य अर्चना सिंह एवं उप प्राचार्य बीके झा ने संयुक्त रुप से सभी शिक्षकों को बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी