96.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टापर बने मयंक राज

देवघर द रामाकृष्णा विवेकानंद विद्यामंदिर जसीडीह के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों ने बेहतर कि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:16 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:16 PM (IST)
96.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टापर बने मयंक राज
96.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टापर बने मयंक राज

देवघर: द रामाकृष्णा विवेकानंद विद्यामंदिर, जसीडीह के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों ने बेहतर किया है। मयंक राज ने स्कूल में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर विद्यालय का नाम रौशन किया है। विद्यालय के निदेशक सौगत कर ने विद्यार्थियों को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

तापब्रतो घोष को 94.8 प्रतिशत लाकर स्कूल की द्वितीय टॉपर तथा साहिल कुमार ने 94.8 प्रतिशत हासिल कर स्कूल का तृतीय टापर बनने का गौरव प्राप्त किया। जबकि राकेश कुमार को 93.8 प्रतिशत, गगन कुमार को 93.4 प्रतिशत, आयुष राज को 92.8 प्रतिशत, मंजित कुमार तिवारी को 92.8 प्रतिशत, ह्ीतिक केशरी को 92.6 प्रतिशत, राजीव रंजन को 92.6 प्रतिशत तथा मेहर प्रकाश ने 91.8 प्रतिशत लाकर स्कूल का परचम लहराया है। विद्यालय के कुल 59 विद्यार्थियों ने 100 प्रतिशत परिणाम लाया है ।

स्कूल के 18 छात्र को 90 प्रतिशत से अधिक अंक आया है, वहीं 29 छात्र को 80 प्रतिशत से अधिक अंक आया है जबकि 12 छात्र को 70 प्रतिशत से अधिक अंक आया है। स्कूल का अच्छा परिणाम आने पर स्कूल में हर्ष माहौल व्याप्त है वहीं स्कूल के निदेशक ने छात्रों के अच्छा परिणाम आने पर सभी शिक्षको को बधाई दिया।

chat bot
आपका साथी